Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े करके नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ एसओजी का एक्शन जारी है. कभी पेपर लीक में एसओजी गिरफ्तारी कर रही है तो कभी डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने वाले गिरफ्तार हो रहे हैं. भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके नौकरी लेने के मामले में एसओजी ने ताजा कार्रवाई बालोतरा जिले में तैनात एक अध्यापक के खिलाफ हुई है. जानकारी के अनुसार, भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर अध्यापक बनने वाले को एसओजी ने गिरफ्तार किया है.
5 लाख में किया था सौदा
जब एसओजी ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि देवीलाल की जगह थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में देवाराम ने परीक्षा दी थी. इसके बदले में देवीलाल ने देवाराम से 5 लाख रुपये में सौदा तय किया था. जिसमें से देवीलाल ने देवाराम को परीक्षा देने के बाद 3 लाख रुपये दिये थे. परीक्षा फार्म में लगी फोटो व अटेंडेंस शीट की फोटो व हस्ताक्षर देवीलाल के दस्तावेज से नहीं मिले.
विद्यालय से लगातार था गायब
इस पर देवाराम को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई, जिसने उसने बताया कि देवीलाल के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में उसने परीक्षा दी थी. इसके बाद एसओजी ने देवीलाल की तलाश शुरू की. भर्ती में फर्जीवाड़े की शिकायत की जानकारी पर देवीलाल छिपकर रह रहा था और वह अपने विद्यालय में लगातार अनुपस्थित था.
टीचर भर्ती में खुल सकते हैं कई और राज
काफी तलाश के बाद एसओजी ने मंगलवार को देवीलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. उसने एसओजी की पूछताछ में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने की बात स्वीकार की है. एसओजी की पूछताछ में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर कई और अहम राज खुल सकते हैं.
यह भी पढे़ं-
'1 महीने में पैसा दो वरना...' 25 साल बाद भी लेक्चरर को बकाया न मिलने पर हाईकोर्ट का आदेश
कमीशनखोरी मामले में ऋतु बनावत के समर्थन उतरे भरतपुर के बीजेपी नेता सस्पेंड, पार्टी ने जारी किया आदेश