
Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र में स्थित टांपी गांव में मंगलवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. इस आग में मुख्य बाजार की 4 बड़ी दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं. इनमें दो कपड़ों की दुकानें और दो मणिहारी व प्लास्टिक के सामान की दुकानें शामिल थीं. सभी दुकानें होलसेल स्तर की थीं, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
स्थानीय रिपोर्टर गणपत विश्नोई के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही इन्हें देखा जा सकता था. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे.
दमकल को भी करना पड़ा संघर्ष
आग की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सांचौर नगर परिषद से दो दमकल गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं, लेकिन रास्ते में उफनती लूणी नदी की वजह से उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पानी का बहाव इतना तेज था कि दमकल की गाड़ियों को लंबा चक्कर लगाकर मौके पर पहुंचना पड़ा. इस वजह से बचाव कार्य में देरी हुई.
आग बुझाने की कोशिश करते रहे स्थानीय लोगो
इसी बीच, स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे. उन्होंने बाल्टियों और पाइपों की मदद से पानी डालना शुरू किया, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि वे काबू में नहीं आईं. कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
नुकसान का आकलन जारी
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. शुरुआती आकलन के अनुसार, आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है क्योंकि ये सभी दुकानें बड़ी और होलसेल स्तर की थीं. दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में नया स्टॉक भरा था, जिससे उनका सब कुछ खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश को लेकर आया अपडेट, मौसम विभाग ने बताया किस तारीख से मिलेगी बारिश से राहत
यह VIDEO भी देखें