विज्ञापन

चित्तौड़गढ़ के जंगल में आबकारी विभाग की रेड, खदान के गड्ढों में तिरपाल से ढका मिला नकली शराब बनाने का सामान

Fake Liquor Factory in Chittorgarh Forest: चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर लाखों रुपये का सामान जब्त किया है.

चित्तौड़गढ़ के जंगल में आबकारी विभाग की रेड, खदान के गड्ढों में तिरपाल से ढका मिला नकली शराब बनाने का सामान
चित्तौड़गढ़ में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन: नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई (Excise Department Raid) करते हुए नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिले के पारोली और बोरदा गांव के बीच एक सुनसान पहाड़ी जंगल में छिपाई गई नकली शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया गया. अधिकारियों का मानना है कि यह नकली शराब राजस्थान के अलावा गुजरात में भी सप्लाई की जा रही थी.

चित्तौड़गढ़ के जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया, जिसमें खदान के गड्ढों में तिरपाल से ढकी सामग्री मिली. इस कार्रवाई में ब्रांडेड कंपनियों के नकली होलोग्राम, लेबल, केमिकल, एसेंस, फूड कलर, खाली बोतलें और कार्टन समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुआ.

क्या-क्या बरामद हुआ?

आबकारी टीम ने मौके से जो सामग्री जब्त की है, वह बताती है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर काम कर रहा था. इसमें शामिल हैं:

  1. 180 एमएल की करीब 6600 खाली शराब की बोतलें
  2. लगभग 25,000 नकली ढक्कन (काउंटी क्लब, व्हाइटलेस वोडका और राणा देसी ब्रांड के)
  3. 96 नकली पव्वे
  4. असली ब्रांड के नाम वाले 410 कार्टन
  5. 8,270 नकली होलोग्राम
  6. केमिकल और अन्य तरल पदार्थ, जैसे 2 लीटर एसेंस, 200 एमएल ग्लिसरीन, 500 एमएल रंगीन तरल पदार्थ
  7. एक अल्कोहल मीटर, सील और स्टैंप पैड

अधिकारियों का कहना है कि यह सभी सामग्री नकली शराब को असली जैसा बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी. गिरोह इस तरह से नकली शराब तैयार करके उसे ब्रांडेड बोतलों और कार्टन में पैक करता था ताकि उसकी पहचान करना मुश्किल हो.

राजस्थान और गुजरात में हो रही थी सप्लाई

यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त और चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर के निर्देश पर की गई. अधिकारियों का मानना है कि पकड़ा गया यह गिरोह न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भी नकली शराब की सप्लाई कर रहा था. यह एक गंभीर अपराध है क्योंकि नकली शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है, जिससे लोगों की जान भी जा सकती है. 

आरोपी की पहचान के लिए जांच शुरू

आबकारी विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह को कौन चला रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सस्ती या भारी छूट वाली शराब से बचें, क्योंकि यह नकली हो सकती है और जानलेवा भी साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- भजनलाल शर्मा दिल्ली से लौटे, नड्डा से मिले, राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close