MDMA Drugs: आम चुनाव की घोषणा के बाद विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस कड़ी में मंगलवार को राजस्थान में 1.50 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए. यह कार्रवाई पाली जिले में हुई. मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही अभियान व राज्य सरकार कब 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत पाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जिसमें एक व्यक्ति के पास से 1.50 करोड़ की अवैध MDMA ड्रग्स के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया.
उदयपुर से ड्रग्स लेकर पहुंचा था युवक
आरोपी उदयपुर से यह सप्लाई लेकर आया था, जिसे पीपाड़ शहर लेकर जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने उसके पकड़ने की कार्रवाई की. पाली पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि सदर थाने के SHO अनिल कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नेशनल हाईवे 162 हेमावास चौराहे के पास एक संदिग्ध युवक बैग लेकर इधर-उधर घूम रहा है, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
आरोपी युवक जोधपुर के पीपाड़ सिटी का रहने वाला
युवक की बैग की तलाशी ली तो उसमें चार अलग-अलग पैकेट में एमडीएमए ड्रग्स मिली. इस पर पुलिस ने जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के कोसाणा गांव निवासी 26 साल के अशोक पुत्र सोहनराम को गिरफ्तार किया. और उसके कब्जे से 1 किलो 432 ग्राम अवैध एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गयी. जिसकी बाजार अनुमानित लागत 1.50 करोड़ है, आरोपी पूर्व में भी ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है.
जानिए क्या होता है MDMA Drugs
एमडीएमए, जिसे आमतौर पर टैबलेट और क्रिस्टल के रूप में देखा जाता है, एक कार्बनिक योगिक है. वांछित प्रभावों में परिवर्तित संवेदनाएं, बढ़ी हुई ऊर्जा, सहानुभूति और आनंद शामिल हैं. जब मुंह से लिया जाता है, तो प्रभाव 30 से 45 मिनट में शुरू होता है और 3 से 6 घंटे तक रहता है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में हवाला के जरिए चल रहा नशे का कारोबार, बरामद हुआ 1.83 करोड़ की 45 हजार नशीली गोलियां