
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि 'मेरी माटी, मेरा देश' एक अभियान नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी मिट्टी से प्यार करते हैं, वही सार्थक जीवन जीते हैं. मिश्र ने इस अभियान के तहत राजस्थान के हर गांव से मिट्टी एकत्र कर उसे एक कलश में रखकर राजधानी दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका में भेजने को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान की संस्कृति की खुशबू और यहां का गौरव फैलेगा.
उन्होंने कहा कि 'मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन' एक अभिनव पहल है, जो लोगों के मन में राष्ट्रवाद की भावना भरती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्थानीय प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र जैसे संगठनों ने लगभग सभी गांवों में इसके तहत वीरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किेए हैं.
'आजादी के अमृत महोत्सव' पर राज्यपाल ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के जरिये वीरों को सम्मानित करने का वादा किया, जो देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ लोगों को संस्कृति के गौरव का अनुभव कराने से जुड़ा है. इससे पहले, राज्यपाल ने संविधान की प्रस्तावना और उसमें प्रदत्त मौलिक अधिकारों का वाचन किया.
ये भी पढ़ें-चौथी लिस्ट को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, दिल्ली में नाराज नेताओं को मनाएगा हाईकमान