राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 34 साल बाद सौगंध पूरी होगी. मंत्री दिलावर द्वारा किया गया प्रण अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ करीब 34 साल बाद पूरा होगा, इसके बाद ही वो माला पहनेगें.
गौरतलब है भजनलाल सरकार कैबिनेट में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज से करीब 34 साल पहले सौगंध ली थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक माला नहीं पहनेगे. उन्होंने 34 सालों तक यह प्रण निभाया है और अब जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर तैयार हो गया है और उसकी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होगा तब शिक्षा मंत्री माला पहनेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करेंगे, जिसका इंतजार पूरा विश्व कर रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के दिन माला पहनेगे.
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन शिक्षा मंत्री दिलावर के पैतृक गांव चरड़ाना में 11000 दीपों से राम तलाई को सजाया जाएगा. वहां दीपावली जैसा माहौल होगा और लगातार 6 घंटे तक आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है. कमोबेश ऐसा ही माहौल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पूरे भारतवर्ष में होगा.
ये भी पढ़ें-भजनलाल सरकार कैबिनेट की मीटिंग में अहम फैसला, बढ़ाई गई RAS मेंस परीक्षा की तिथि