
राजस्थान में नए जिलों को लेकर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे सचिन पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी नाराज होकर बाहर आ गए. विधायक काफी देर तक बिड़ला सभागार के बाहर ही खड़े रहे. इस दौरान चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अच्छे काम किए हैं और अफसर उस पर पानी फेर रहे हैं.
दरअसल, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. हालांकि विधायक का आरोप है कि उन्हें न मंच पर और न ही कहीं और बैठने के लिए जगह नहीं दी गई. इसके चलते चाकसू विधायक नाराज हो गए और कार्यक्रम से बाहर आ गए. इस पूरे मामले को लेकर जब सोलंकी से मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जनता ने मुझे विधायक चुना है, कार्यक्रम में मुझे मंच पर या नीचे कहीं तो बिठाना था, लेकिन मुझे जगह नहीं दी गई.
विधायक सोलंकी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने अच्छे काम किए हैं, उस पर अफसर पानी फेर रहे हैं. हमारे अनुरोध पर जयपुर ग्रामीण जिले का गठन किया गया. समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया था. हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देने और समारोह में गवाह बनने आए थे, लेकिन ये कौन लोग हैं, जो अच्छे काम पर पानी डाल रहे हैं. इनका पता लगाना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथ हुए व्यवहार के लिए फोटो पब्लिश होंगे तो सत्ताधारी पार्टी के विधायक को बाहर निकाला छपेगा. इससे छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.