विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

Mock Drill In Rajasthan: मॉकड्रिल के दौरान मधुमक्खियों का हमला, जान बचाकर भागे डीएम-एसपी

मॉक ड्रिल के दौरान मुसीबत उस वक्त खड़ी हो गई, जब मौके पर पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं, काली सिंध बंद पर अचानक से हुए मधुमक्खियां के सामने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Mock Drill In Rajasthan: मॉकड्रिल के दौरान मधुमक्खियों का हमला, जान बचाकर भागे डीएम-एसपी
मॉकड्रिल के दौरान मधुमक्खियों का हमला

Mock Drill In Rajasthan: पाकिस्तान से सटे राज्यों में युद्ध या आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल की गई. राजस्थान के भी सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग ने मॉक ड्रिली की. इस दौरान झालावाड़ के कालीसिंध बांऊ पर मॉक ड्रिल के दौरान पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया. जिसके बाद डीएम-एसपी को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. मधुमक्खी के हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. 

कालीसिंध बांध पर होनी थी मॉक ड्रिल

सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार, झालावाड़ पुलिस और प्रशासन की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया था, जिसमें झालावाड़ के कालीसिंध बांध पर हमले की सूचना देकर आपातकालीन व्यवस्थाओं को परखना था. कार्यक्रम के अनुसार बांध पर हमले की सूचना आई और उसके पश्चात पुलिस और प्रशासन के अमले सहित आपातकालीन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी बांध की तरफ दौड़ पड़े.

मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी

मॉक ड्रिल के दौरान मुसीबत उस वक्त खड़ी हो गई, जब मौके पर पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं, काली सिंध बंद पर अचानक से हुए मधुमक्खियां के सामने के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों को मधुमक्खियां ने डंक मार दिए, जिनमें जिला कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासन के कुछ अधिकारी और पुलिस जवान भी शामिल हैं. 

हमले में दो लोग गंभीर घायल

मधुमक्खियों के डंक का शिकार हुए सभी लोगों को मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने दवाइयां और इंजेक्शन दिए. हमले में गंभीर घायल दो लोगों को झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया है. वहीं सूचना के बाद झालावाड़ से मेडिकल की दो टीमें और दवाइयां और इंजेक्शन लेकर कालीसिंध बांध पहुंची, जहां मधुमक्खियों का शिकार हुए सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- 

जयपुर में एक और होटल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल पर आया मैसेज; पुलिस और बम स्क्वायड पहुंचे 

जोधपुर के डॉक्टर के अस्पताल पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, 3.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close