
जिले के मकराना उपखंड के फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का राष्ट्रीय फुटबाल टीम में चयन हुआ है. मोहम्मद कैफ को भारतीय फुटबॉल अंडर 16 टीम का कप्तान चुना गया है. मोहम्मद कैफ की कप्तानी में शनिवार को साउथ एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत और बांग्लादेश के बीच फुटबॉल मैच भी खेला गया,जिसमें भारत ने बांग्लादेश पर 1-0 से शानदार जीत दर्ज की.
मूलरूप से डीडवाना जिले के मकराना उपखंड के निवासी मोहम्मद कैफ ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक माह के शिविर में भाग लेकर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था. कैफ डिफेन्डर खेलते है और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने कैफ के खेल को देखते हुए उनका भारतीय फुटबॉल की अंडर 16 टीम में चयन किया. इसके बाद श्रीनगर से 29 अगस्त को कैफ भूटान के लिए चयन हुआ, जहां 2 सितंबर को भारत व बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें भारत की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की.

मोहम्मद कैफ को भारतीय फुटबॉल अंडर 16 टीम का कप्तान चुना गया
कैफ के पिता मोहम्मद सईद भाटी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अब भारत का मुकाबला 5 सितंबर को बांग्लादेश व 7 सितंबर को नेपाल के साथ होगा. कैफ के पिता मोहमद सईद उर्फ बाबूलाल भाटी भी स्वयं फुटबाल के खिलाड़ी रहे है. वहीं, फुटबॉल अंडर 16 टीम में मोहम्मद कैफ का चयन होने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. शनिवार को कैफ के घर में दिन भर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. इस मौके पर फुटबॉल प्रेमियों की ओर से मिठाईयां बांटकर खुशियों का इजहार किया गया.