विज्ञापन

'बंदर बहुत हो गए हैं', 'कुत्ते पागल हो गए पकड़वाने हैं' जयपुर नगर निगम ने शिकायत पोर्टल पर रखे दिलचस्प ऑप्शन

नगर निगम की वेबसाइट पर ये ऑप्शन इसलिए दिए गए थे कि आम लोगों को सहूलियत लिए मिल सके, लेकिन इस शिकायत के कम और वेबसाइट के अनूठे ऑप्शन की चर्चाएं ज्यादा हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं.

'बंदर बहुत हो गए हैं', 'कुत्ते पागल हो गए पकड़वाने हैं' जयपुर नगर निगम ने शिकायत पोर्टल पर रखे दिलचस्प ऑप्शन

राजधानी जयपुर के नगर निगम ग्रेटर ने इन दिनों साफ सफाई और आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए हैं. क्योंकि शहर में लगातार बढ़ रहे आवारा पशुओं से आमजन परेशान नजर आते हैं इसी को देखते हुए नगर निगम की ओर से अभियान के तहत आवारा जानवर और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसको लेकर नगर निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत के ऑप्शन पर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

दरअसल नगर निगम ग्रेटर की ऑफिशल वेबसाइट पर आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए आम बोलचाल में बोले जाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया हैं. जिसमें अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई 'कुत्ते बहुत हो गए हैं' 'बंदर बहुत हो गए हैं 'कुत्ते पागल हो गए पकड़वाने हैं' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया.

इन विकल्पों के चलते सोशल मीडिया (एक्स) पर यह जमकर वायरल हो रहा है और शिकायत से ज्यादा नगर निगम के इस वेबसाइट के ऑप्शंस की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस वेबसाइट पर शिकायत श्रेणी को अगर देखा जाए तो आम बोलचाल में बोले जाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

नगर निगम की वेबसाइट पर ये ऑप्शन इसलिए दिए गए थे कि आम लोगों को सहूलियत लिए मिल सके, लेकिन इस शिकायत के कम और वेबसाइट के अनूठे ऑप्शन की चर्चाएं ज्यादा हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close