विज्ञापन
Story ProgressBack

Jaipur Literature Festival में इस साल जुटेंगे 24 भाषाओं के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ता यानी 24 भाषा के वक्ता 6 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

Read Time: 3 min
Jaipur Literature Festival में इस साल जुटेंगे 24 भाषाओं के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार
जयपुर में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17 वां संस्करण होगा.

Jaipur Literature Festival 2024: राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 17वां संस्करण शुरु होने वाला है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज 1 फरवरी 2024 को होने वाला है. जबकि यह 5 फरवरी 2024 तक जारी रहेगा. खबरों के अनुसार इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के वक्ता यानी 24 भाषा के वक्ता 6 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. इसके बारे में जानकारी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रॉड्यूसर, टीमवर्क आर्टस के संजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और लमानी जैसी भारतीय भाषाओं के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे.

AI, पर्यावरण, मेंटल हेल्थ पर विशेष सत्र होंगे आयोजित

संजय रॉय ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। मौजूदा समय की इन चुनौतियों पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में विशेष रूप से बातचीत होगी. इसके साथ ‘राइट टू प्राइवेसी पर बहस होगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त बेन मकिंत्रे, बोनी गार्मूस, गोर्गी गोस्पोदिनोव समेत कई लेखक शामिल होंगे.

कुमार गंधर्व को समर्पित होगा जयपुर म्यूजिक स्टेज

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार का जयपुर म्यूजिक स्टेज कुमार गंधर्व को समर्पित होगा. उनके 100 साल पूरे होने पर ऐसा किया गया है. आमेर में होने वाले इस कार्यक्रम में कलापिनी कोमकली प्रस्तुति देंगी.

बता दें, संयुक्त राष्ट्र के साथ जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत कार्यक्रम को कार्बन न्यूट्रल और वेस्ट न्यूट्रल बनाने पर काम किया जाएगा.

बच्चों को कार्यक्रम से जोड़ने की होगी विशेष पहल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार 110 स्कूलों में अलग-अलग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही कई स्कूलों के बच्चे कार्यक्रम देखने आयेंगे. उनके लिए नंद घर के नाम से एक अलग टेंट बनाया जायेगा. जहां बच्चों के लिए अलग- अलग वर्कशॉप आयोजित किये जाएंगे. जिसमें बच्चों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

गोपाल कृष्ण गांधी, गुलजार, शशि थरूर समेत कई वक्ता विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे. साथ ही कार्यक्रम में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रघुराम राजन, अमिताभ कांत, पूर्व राजनयिक पवन वर्मा, राजीव भार्गव, विशाल भारद्वाज, यतींद्र मिश्रा, अमीश वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के खुशखबरी, जल्द ही इन पदों पर भर्ती निकालेगी राजस्थान सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close