विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

Rajasthan: मूंगफली के छिलकों से भरे ट्रक ने ली पति-पत्नी और बच्ची की जान, मुआवजे पर सहमति के बाद सड़क से हटे ग्रामीण

रविवार सुबह सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर के शाहपुर थाने के बीच धाराजी में मूंगफली के छिलकों से भरा एक ट्रक पलट गया.

Rajasthan: मूंगफली के छिलकों से भरे ट्रक ने ली पति-पत्नी और बच्ची की जान, मुआवजे पर सहमति के बाद सड़क से हटे ग्रामीण
तीनों लोग बाइक से आ रहे थे जब वो मूंगफली के छिलकों से भरे ट्रक की दुर्घटना का शिकार हो गए
NDTV

राजस्थान में सीकर जिले के अजीतगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन हुआ और सड़क को जाम कर दिया गया. मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के थे जो बाइक से जा रहे थे जब मूंगफली के छिलकों से भरा एक ट्रक पलट गया जिसमें  माता, पिता और उनकी 4 वर्ष की बेटी दब गए. 

मूंगफली के छिलकों में दबे तीन लोग

हादसा रविवार सुबह बजे धाराजी में हुआ जब मूंगफली के छिलकों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. उसी समय बाइक से एक ही परिवार के तीन लोग गुज़र रहे थे जो छिलकों के नीचे दब गए. लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला. इस वजह से लापता लोगों के परिजन उन्हें रात भर तलाश करते रहे.

हादसे के बाद ट्रक को क्रेनों की सहायता से हटा लिया गया था. लेकिन, बाइक सवारों के शव अगले दिन सुबह मूंगफली के कचरे में दबे मिले. इसके बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने तीनों मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रकट किया.

हंगामे के बाद सड़क जाम

बाद में मृतकों के परिजनों को मुआवजा तथा संविदा पर नौकरी सहित अन्य मांगों पर सहमति बन पाई. साथ ही पुलिस की लापरवाही की जांच करवाने पर भी समझौता हुआ. इसके बाद ही चार घंटे तक चला सड़क जाम ख़त्म हुआ और अजीतगढ़ शाहपुरा स्टेट हाइवे पर आवागमन सुचारू हो सका.

विरोध ख़त्म होने के बाद 108 एम्बुलेंस से तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल की मॉर्चरी में ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-: 

जयपुर में युवक को मिली लव मैरिज की सजा, ससुराल वालों ने पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

Rajasthan: बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, जीजा के साथ मिलकर कर दी हत्या, 11 माहीने के भांजे को रेलवे ट्रैक पर फेंका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close