विज्ञापन

Rajasthan: मां ने 6 महीने के मासूम बेटे को रेलवे स्‍टेशन पर लावार‍िस छोड़ा, हाथ में थी च‍िट्ठी; ज‍िसे पढ़कर हो जाएंगे भावुक 

Rajasthan: 6 महीने के मासूम के हाथ में एक लेटर था, ज‍िसमें ल‍िखा था, "मेरा नाम राध‍िका है, मैंने भागकर शादी की थी. शादी के दो साल बाद ही पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई है.

Rajasthan: मां ने 6 महीने के मासूम बेटे को रेलवे स्‍टेशन पर लावार‍िस छोड़ा, हाथ में थी च‍िट्ठी; ज‍िसे पढ़कर हो जाएंगे भावुक 

Rajasthan: स‍िरोही ज‍िले के प‍िंडवाड़ा रेलवे स्‍टेशन पर 6 महीने का मासूम बच्‍चा लावार‍िस म‍िला. उसकी मां उसे छोड़कर चली गई. उसके हाथ में एक च‍िट्ठी पकड़ा गई. बच्‍चा बेंच पर रोता हुआ दिखाई द‍िया तो लोग उसके पास गए. बच्‍चा अकेले ही रो रहा था, उसके आसपास कोई नहीं था. बच्‍चे के हाथ में एक च‍िट्ठी थी. जब लोगों ने च‍िट्ठी खोलकर पढ़ा तो दंग रहे गए. एक मह‍िला बच्‍चे को गोद में उठाकर चुप कराने लगी. बच्‍चा भी गोद में जाते ही मां समझकर चुप हो गया. 

"बच्‍चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही हूं"

चिट्ठी में लिखा था, "मेरा नाम राधिका है मैंने भागकर शादी की थी. शादी के दो साल के बाद ही मेरे पति की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी है. और मैं भी बीमार रहती हूं. बच्चे का पालन पोषण नहीं कर पा रही हूं. आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि इसे अनाथालय में पहुंचा दें. मैं भी कुछ दिनों के बाद आत्म हत्या कर लूंगी."

सामाज‍िक न्‍याय वि‍भाग को बच्‍चा सौंपा 

जैसे लोगों ने च‍िट्ठी पढ़ी हर किसी का कलेजा टूट गया. सबने लाड़ प्यार करना शुरू कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन मास्टर ने GRP को बुलाया, और उस बच्चे को सौंप दिया. पुलिस ने बच्चे को सामाजिक न्याय विभाग को सौंप दिया है. मां की तलाश की जा रही है. यदि पता नहीं लगा तो उसे किसी को गोद देने की प्रक्रिया की जायेगी. जिस जगह पर बच्चे को छोड़ा गया, वहां पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिससे मां का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: कोटा में 5वां सुसाइड, NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट से पंखे से लटक कर दी जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close