Rajasthan News: झालावाड़ के नेशनल हाईवे-52 पर तस्करी का सामान ले जाते समय तस्करों की कार का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद तस्कर मौके पर गाड़ी और सामान छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद सड़क हादसे की सूचना पर जब पुलिस मौका पर पहुंची तो उन्हें कार से 200 किलो डोडा चूरा, 6 जिंदा कारतूस, एक जैसी पिस्टल तथा अन्य सामग्री बराबद हुई. झालरापाटन पुलिस ने सोमवार रात हाईवे पर मिली लावारिस कार समेत इस सारे सामान को जब्त कर लिया.
एमपी नंबर की कार है
अब पुलिस कार नंबर के आधार पर कार मालिक को तलाश कर रही है. कार मध्यप्रदेश पासिंग है. पुलिस के अनुसार, अवैध कार्यों व संगठित अपराध मादक पदार्थ ओर हथियार तस्करी आदि की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा एएसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी हर्षराजसिंह खरेड़ा के सुपरविजन में विशेष अभियानचलाया जा रहा है. अभियान के तहत, झालरापाटन थानाधिकारी हंसराज मीणा अपने टीम के साथ सोमवार रात को गश्त कर रहे थे, तभी गिरधरपुरा गांव के पास लावारिस हालत में दुर्घटनाग्रस्त लग्जरी कार मिली. कार की तलाशी लेने पर कार में भारी मात्रा में करीब 2 क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम अफीम डोडा चुरा और कार के अंदर से देशी पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए.
गाड़ी के एयरबैग खुले हुए थे
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है. कार से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी. कार के एयरबैग भी खुले हुए मिले. थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि मौके पर हालात को देखते हुए लगता है कि कार ओवर स्पीड में होने के कारण ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और डिवाइडर से जा टकराई. कार के एयर बैग भी खुले हुए थे. ऐसे में आरोपी तस्कर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:- बीकानेर हाउस की कुर्की पर दिल्ली कोर्ट का नया आदेश, राजस्थान सरकार को मिली राहत