Mukhyamantri Ayushman Bal Sambal Yojana-2024: राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना से 18 साल के बच्चों की 56 तरह की गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज होगा. 50 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में इलाज होगा. इस योजना के लिए दो प्रमुख शर्तें रखी गई हैं. पहली शर्त, रोग का दुर्लभ बीमारियों की राष्ट्रीय नीति 2021 में सूचीबद्ध होना जरूरी है. दूसरी शर्त राजस्थान सरकार ने जो अस्पताल घोषित की है, उनमें कम से कम दो अस्पतालों से बीमारी की पुष्टि होनी चाहिए. इसके बाद 50 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज होगा.
पिछले साल योजना की हुई थी शुरुआत
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना-2024 की शुरुआत सरकार ने एक साल पहले किया था. इसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने की है. विभाग ने इस योना के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के उप-निदेशक पवन पूनिया ने मीडिया को बताया कि इस योजना में 18 साल तक के बच्चों की 56 तरही की दुर्लभ बीमारियों का इलाज सरकार करेगी. इनमें जन्मजात हाइपर इंसुलिनेमिक हाइपोग्लाइसिमिया, लारोन सिंड्रोम, यूरिया चक्र विकार, पॉम्प रोग, फैनकोनी एनीमिया और टर्नन सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं.
Gov Scheme by upendra.singh on Scribd
कैसे करना होगा आवेदन
राजस्थान के मूल निवासी को ही लाभ मिलेगा. कम से कम तीन साल से राजस्थान में रहने का प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे. 18 साल से कम उम्र के रोगी को सबसे पहले ई-मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह आवेदन संबंधित जिले के सीएमएचओ को भेजा जाएगा, जो इसे जोधपुर एम्स या जयपुर के जेके लोन अस्पताल को जांच के लिए भेजेंगे. इन अस्पतालों के डॉक्टर रोगी की बीमारी की पुष्टि करेंगे. इसके बद इलाज होगा.
यह भी पढ़ें: आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली 75 दिन की अंतरिम जमानत, पहले सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत