विज्ञापन

Rajasthan: झालावाड़ के बाद अब नागौर के सरकारी स्कूल की छत गिरी, आपको भी परेशान कर देंगी ये तस्वीरें

Nagaur News: स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी. 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन की वजह से दरारें आ गई थीं.

Rajasthan: झालावाड़ के बाद अब नागौर के सरकारी स्कूल की छत गिरी, आपको भी परेशान कर देंगी ये तस्वीरें

Nagaur school building collapsed After Jhalawar: राजस्थान में सरकारी विद्यालयों की छतों का गिरने का सिलसिला जारी है. नागौर के डेगाना में खरियाबास की ढाणी के सरकारी स्कूल में भी हादसा हुआ है. आज सुबह बारिश के कारण स्कूल के बरामदे की छत से 4 पट्टियां टूटकर गिर गईं. गनीमत यह रही हादसे के वक्त स्कूल बंद था और कोई शिक्षक या बच्चे स्कूल में मौजूद नहीं थे. शिक्षक ने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे बरामदे की चार और पट्टियां टूट गईं. स्कूल के बरामदे की छत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी. 21 जुलाई को हुई बारिश में सीलन की वजह से दरारें आ गई थीं. इस स्कूल में 2 शिक्षक और कुल 18 बच्चे अध्यनरत हैं.

21 जुलाई को भी गिरी थी पट्टी

इसी कारण स्कूल प्रशासन ने इस एरिया को जाली लगाकर बंद कर रखा था. 21 जुलाई को ही स्कूल के बरामदे की एक पट्टी टूटकर नीचे गिर गई थी. इसकी सूचना डेगाना सीबीओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीबीओ गीता शर्मा के मुताबिक, स्कूल छत के जर्जर होने की सूचना मिलने पर एसीबीओ से स्कूल के मरम्मत कार्य का अवलोकन करवाया गया था.

रिपेयरिंग के लिए भी योजना बना रहा विभाग

वहीं, एसीबीओ गोरधन राम डूडी का कहना है कि स्कूल का अवलोकन कर रिपेयरिंग की योजना बनाई थी. उन्होंने बताया कि उस जगह को प्लास्टिक की जाली लगाकर बंद करवा दिया गया था और बच्चों व शिक्षकों को वहां न जाने के निर्देश दिए गए थे. इस मामले की सूचना उपखंड अधिकारी को भी दी गई थी. सीबीईओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्कूल की छत का निर्माण करवाया जाएगा.  

यह भी पढ़ेंः 'अब राजनीति नहीं, जवाबदेही का वक्त है', झालावाड़ हादसे के बाद डोटासरा ने सांसदों-विधायकों को लिखा पत्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close