Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पर्यटन सीजन का बूम चल रहा है, लेकिन नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) की टाइगर सफारी (Tiger Safari) में वन विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. एक सफारी गाड़ी का पहिया खराब और टूटी हुई सड़क में धंस गया, जिसके बाद उसमें सवार पर्यटक करीब 30 मिनट तक जंगल में राम भरोसे फंसे रहे.
बाघ के सामने फंसे रहे पर्यटक
वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, जिस वक्त यह घटना हुई, गाड़ी से कुछ ही दूरी पर एक बाघ बैठा था. पर्यटकों के बीच दहशत फैल गई कि कहीं बाघ गाड़ी के करीब न आ जाए. पर्यटकों का आरोप है कि गाड़ी धंसने के बाद उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. लगभग 30 मिनट बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि NDTV राजस्थान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

'वीडियो डिलीट कराने का दबाव'
मामले की संवेदनशीलता और लापरवाही उजागर होने के डर से, रेंजर और फॉरेस्ट स्टाफ ने पर्यटकों पर बनाए गए घटना के वीडियो को डिलीट करने के लिए दबाव बनाया. पर्यटकों ने शुरू में वीडियो डिलीट कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो को रिकवर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पर्यटकों का साफ कहना है कि वीडियो को रिकवर करने के पीछे उनका मकसद वन विभाग की सच्चाई और लापरवाही को उजागर करना है, जिसने पर्यटकों की जान खतरे में डाली.
इस वायरल वीडियो के संबंध में वन विभाग का पक्ष जानने के लिए जब अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, जब रिपोर्टर उनके दफ्तर में मिलने गया तब भी वो वहां नहीं मिले.
ये भी पढ़ें:- सरिस्का में विदेशी पर्यटकों को मिला 'रॉयल ट्रीट', बाघिन ST-9 का हुआ बेहद नजदीकी दीदार; देखें शानदार तस्वीर
यह VIDEO भी देखें