विज्ञापन

नरेश मीणा जेल से कब बाहर आएंगे? CM भजनलाल से माता-पिता की मुलाकात के बाद 25 फरवरी को विधानसभा घेराव टला

देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम के साथ थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा को हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. अब उनके माता-पिता ने जयपुर में सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की.

नरेश मीणा जेल से कब बाहर आएंगे? CM भजनलाल से माता-पिता की मुलाकात के बाद 25 फरवरी को विधानसभा घेराव टला

Naresh Meena News: पिछले साल राजस्थान में उपचुनाव के लिए वोटिंग के दिन एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं. पुलिस ने एसडीएम को थप्पड़ मारने और समरावता गांव में हुई हिंसा मामले में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में हैं. राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद नरेश मीणा के माता-पिता ने सीएम भजनलाल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के साथ नरेश के माता-पिता की मुलाकात जयपुर में बुधवार (19 फरवरी) को हुई.

हाईकोर्ट का जमानत देने से इनकार

लंबी सुनवाई के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने 14 फरवरी को नरेश मीणा की जमानत देने से इनकार कर दिया था. नरेश मीणा के समर्थकों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हाईकोर्ट ने नरेश मीणा को जमानत देने से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसे अपराधियों को जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए, ताकि समाज में संदेश जाए. 

सीएम से मुलाकात में क्या बात हुई?

अब बुधवार को नरेश मीणा के माता-पिता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे. सीएम से मुलाकात के बाहर उनके माता-पिता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने और मुकदमे वापस लेने पर बात हुई. मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों पर ठोस आश्वासन दिया है. हम आंदोलन वापस ले रहे हैं.  

25 फरवरी को विधानसभा घेराव स्थगित

सीएम से मुलाकात के बाद 25 फरवरी को विधानसभा घेराव स्थगित कर दिया गया है. नरेश मीणा के पिता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संतुष्ट है. उन्होंने हमारी मांगों पर ठोस आश्वासन दिया है, हम आंदोलन वापस ले रहे हैं. हमें उन पर विश्वास है, इसलिए हम आंदोलन नहीं करेंगे. 23 मार्च तक का हमें आश्वासन मिला है, अगर 23 तक कुछ नहीं हुआ तो हम दोबारा विचार करेंगे.

बता दें कि नरेश मीणा टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उपचुनाव के के लिए वोटिंग के दिन नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था. इस थप्पड़कांड के बाद टोंक के समरावता गांव में बड़ा बवाल हुआ था. इस थप्पड़कांड के बाद नरेश मीणा 14 नवंबर से जेल में हैं. नरेश मीणा की रिहाई को लेकर राजस्थान के कई जिलों में बड़े आंदोलन भी हुए थे. 

यह भी पढ़ें- नरेश मीणा को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आएंगे बाहर, जानें वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close