विज्ञापन

Naresh Meena: 'मुझे वापस जेल भेजने की तैयारी', नरेश मीणा समर्थकों से बोले- मेरी जमानत खारिज करने के लिए याचिका लगी

Dausa News: नरेश मीणा सिकराय (दौसा) में भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे. यहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Naresh Meena: 'मुझे वापस जेल भेजने की तैयारी', नरेश मीणा समर्थकों से बोले- मेरी जमानत खारिज करने के लिए याचिका लगी
सिकराय में कार्यक्रम को संबोधित करते नरेश मीणा.

Naresh Meena in sikrai: करीब 15 दिन तक अनशन तक पर रहे नरेश मीणा का सिकराय (दौसा) में गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. इस मौके पर समर्थकों ने उन्हें तलवार भेंट की. स्थानीय आयोजन में भाग लेने पहुंचे नरेश मीणा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरी जमानत खारिज करने के लिए सरकार ने याचिका लगा रखी है और सरकार मुझे वापस जेल भेजने का प्लान कर रही है. समाज के समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि यह नरेश को नहीं, बल्कि नरेश की लड़ाई को मिल रहा समर्थन है. 

तीसरा मोर्चे पर नरेश मीणा का बयान

जेल से बाहर आने के बाद अनशन कर चुके नरेश मीणा के राजनीति में आने के कयास लग रहे हैं. जब उनसे तीसरे मोर्चे की तैयारी पर सवाल पूछा तो उन्होंने इसका बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मेरी बात चल रही है, मेरा व्यक्तिगत संगठन है. मैं पूरे राजस्थान में अपने साथियों की सेना बना सकूं. इस संगठन के लोग जरूरत पड़ने पर एक कॉल पर इकट्ठे हो जाएंगे."

नरेश मीणा का स्वागत करते समर्थक

नरेश मीणा का स्वागत करते समर्थक

भाषण में हनुमान बेनीवाल का भी किया जिक्र

भजन संध्या कार्यक्रम में शिरकत के दौरान नरेश मीणा ने मंच से कहा कि हमारे लोगों को प्रतिनिधित्व देने काम राजेश पायलट ने किया. जब मैंने राजनीति सीखी तो हनुमान बेनीवाल और मदेरणा का परिवार राजनीति करते थे. मैंने राजस्थान विश्वविद्यालय में राजनीति की. उस समय ग्रामीण परिवेश से पढ़ने आने वाले छात्रों के प्रतिनिधित्व की मांग की. 

यह भी पढ़ें: 'उम्र 65 साल, फिर भी रिटायरमेंट में 5 साल बाकी', CBI तक पहुंचा जोधपुर के सरकारी कर्मचारी का मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close