विज्ञापन

Naresh Meena Protest : नरेश मीणा के समर्थकों की जयपुर-कोटा हाईवे जाम करने की थी तैयारी, लेकिन फिर बदल दिया फैसला

टोंक के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान ने बताया कि नरेश मीणा के अलावा आगजनी की घटना में 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अभी और लोगों की पहचान हो रही है.

Naresh Meena Protest : नरेश मीणा के समर्थकों की जयपुर-कोटा हाईवे जाम करने की थी तैयारी, लेकिन फिर बदल दिया फैसला

Rajasthan News: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के एक दिन बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में उनके समर्थक जयपुर-कोटा हाईवे पर जमा होने लगे. अपने नेता की रिहाई के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे उनके समर्थक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की योजना बना रहे थे. मगर पुलिस और प्रशासन ने तत्काल समझाइश कर उन्हें मना लिया. हालांकि स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर . STF, RAC, टोंक पुलिस लाइन ओर देवली सर्किल के सभी थानों के जाब्ते को देवली बुलाया गया है.

शुक्रवार को नरेश मीणा के समर्थक हाईवे पर जगह-जगह बने होटलों पर जुटने लगे और बैठक करने लगे. मीणा की गिरफ़्तारी के विरोध में निवाई और देवली में मीणा  समर्थकों की बैठक बुलाई गई. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों से देवली में दौलता मोड़ या पनवाड़ मोड़ पर जाम लगाने के लिए जुटने की अपील होती रही. बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात की.

Latest and Breaking News on NDTV

देवली के एसडीएम मुकेश मीणा ने बताया,"हमें इनपुट मिली थी कि उनके समर्थक यहां धरना-प्रदर्शन करेंगे और जाम लगाएंगे. इसके बाद हमने उनके लोगों से बात की और समझाया कि वह कानून हाथ में ना लें. इसके बाद उन्होंने अपनी कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जो हमने ले लिया."

वहीं नरेश मीणा के समर्थक मुकेश मीणा ने बताया, "कल समरावती में जो घटनाक्रम हुआ है और नरेश मीणा जी की जिस तरह से गिरफ्तारी हुई है, उसे लेकर हमने कल भी ज्ञापन दिया था, और आज भी हमने एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया है कि प्रशासन का रवैया गलत था और गांव में जो भी नुकसान हुआ है सरकार उसका मुआवजा दे."

गिरफ्तारी के दूसरे दिन टोंक की स्थिति

नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन टोंक जिले में हालात सामान्य हैं. सभी जगह यातायात सेवाएं बहाल हैं. अलीगढ़ के जाम को पुलिस ने बीती रात खुलवा लिया गया. इससे पहले गुरुवार को जहां नरेश मीणा समर्थकों में नेशनल हाइवे 116 ओर 148D पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. वहीं अलीगढ़ में मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया जिसमें समाचार एजेंसी पीटीआई के एक पत्रकार और कैमरामैन घायल हो गए.

"पुलिस की सोशल मीडिया टीम भी नजर रख रही है और अगर कोई भी नरेश मीणा के नाम से या किसी फेक आईडी से अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा." - विकास सांगवान, एसपी, टोंक

नरेश मीणा के अलावा 52 आरोपियों की होगी पेशी

टोंक के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान ने बताया कि नरेश मीणा को आज अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा,"परसों रात हुई आगजनी की घटना में गिरफ्तार 52 आरोपियों की शिनाख्त की गई है, उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है. नरेश मीणा के साथ वहां जुटे और लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है और पहचान होने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा." 

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह मौजूदा परिस्थिति में सोशल मीडिया या किसी और माध्यम से अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. एसपी सांगवान ने बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया टीम भी नजर रख रही है और अगर कोई भी नरेश मीणा के नाम से या किसी फेक आईडी से अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-:

Naresh Meena Sleeping in Jail: टोंक थाने में सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल, आज या कल होगी कोर्ट में पेशी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close