विज्ञापन

Rajasthan: नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजस्थान के खाते में आया मेडल, बांदीकुई के ध्रुवराज ने जीता रजत पदक

Dausa: ध्रुवराज दौसा जिले के बांदीकुई में गुढाकटला गांव का रहने वाला है. नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बूते इतिहास रचा.

Rajasthan: नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजस्थान के खाते में आया मेडल, बांदीकुई के ध्रुवराज ने जीता रजत पदक

National Horse-Riding Championship: नेशनल घुड़सवाली प्रतियोगिता में राजस्थान के खाते में रजत पदक याया है. यूपी के मेरठ में 10 से 16 फरवरी तक प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें राजस्थान के ध्रुवराज ने सिल्वर मेडल हासिल किया. ध्रुवराज दौसा जिले के बांदीकुई में गुढाकटला गांव का रहने वाला है. नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बूते इतिहास रचा. दौसा के साथ राजस्थान का नाम भी देशभर में रोशन किया. 

जयपुर पुलिस अकादमी में तैनात है ध्रुवराज के पिता

ध्रुवराज राजावत के पिता हिम्मत सिंह राजावत राजस्थान पुलिस में हैं. हिम्मत सिंह जयपुर पुलिस अकादमी में RAC में तैनात हैं. ध्रुवराज राजावत ने प्रतियोगिता में अपने घोड़े बेनी आप्टिया पर सबसे तेज राउंड किया. उसके प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. इस उपलब्धि के पीछे ना सिर्फ मेहनत, बल्कि कोच मानदातार सिंह सहित सागर अकादमी का भी बड़ा योगदान है. 

देशभर से 120 घुड़सवार समेत 24 टीमों ने लिया था हिस्सा

इस प्रतियोगिता में देशभर से 120 घुड़सवार समेत कुल 24 टीमों ने भाग लिया था. दौसा के इस खिलाड़ी के पदक जीतने पर बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा समेत राजपूत समाज और विभिन्न संगठनों ने बधाईयां दी. ध्रुवराज राजावत ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे कोच और अकादमी को देना चाहूंगा. उन्होंने मुझे घुड़सवारी सिखाई और इस प्रतियोगिता के प्रेरित किया.

यह भी पढ़ेंः 4 थानों की फोर्स के प्रोटेक्शन में दलित दूल्हे की निकली बारात, घोड़ी पर नहीं बैठने की दी थी धमकी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close