विज्ञापन

राष्ट्रीय युवा संसद के लिए राजस्थान के 3 युवाओं का चयन, सदन में गूंजा राणा सांगा का मुद्दा

राजस्थान विधानसभा में हुए युवा संसद से राजस्थान के तीन युवाओं का चयन किया गया है, जो आगे राष्ट्रीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे. तीन चयनित युवाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

राष्ट्रीय युवा संसद के लिए राजस्थान के 3 युवाओं का चयन, सदन में गूंजा राणा सांगा का मुद्दा
राष्ट्रीय युवा संसद के लिए राजस्थान के 3 युवाओं का चयन

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद आयोजित की हुई. इस दौरान राष्ट्रीय युवा संसद के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन किया गया, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का युवा ही सच्चा भारत है. राष्ट्र का भविष्य युवाओं के मजबूत कंधों पर टिका है. देवनानी ने कहा कि संविधान सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा बनाए रखें. 

लोकतंत्र एक विचारधारा भी है- स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. लोकतंत्र केवल राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि एक विचारधारा भी है. उन्होंने युवाओं से जनसंख्या नियंत्रण, सामाजिक भेदभाव, भ्रष्टाचार और क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. हम सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योगदान दें.

युवा संसद में 140 युवाओं ने लिया हिस्सा

वहीं, टीकाराम जूली ने कहा कि युवा राजनीति में सक्रिय होंगे, तभी देश तरक्की करेगा. राजनीति विकास का आधार है और युवा सही दिशा में बढ़ेंगे, तो देश नई ऊंचाइयों को छुएगा. युवा विभाग के सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन ने बताया कि इस युवा संसद में राजस्थान के 140 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से तीन युवा राष्ट्रीय युवा संसद के लिए चयनित हुए.  

Latest and Breaking News on NDTV
जयपुर की हर्षिता शर्मा पहले, बीकानेर की मनीषा जोशी दूसरे और अलवर की रिंकी खातून तीसरे स्‍थान पर रहीं, जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

युवा संसद में गूंजा राणा सांगा का मुद्दा

बता दें कि विधानसभा में हुए राज्य स्तरीय युवा संसद में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को गद्दार कहे जाने का मुद्दा भी गूंजा. झुंझुनू के प्रतिभागी कुलदीप सिंह ने इस बयान पर कहा कि हमारे देश की संसद में संविधान की रक्षा के 11 संकल्प लिए गए हैं, लेकिन जब उसी संसद में एक सांसद ऐतिहासिक वीर पुरुष का अपमान करता है तो यह दुखद है. कुलदीप ने कहा कि ऐसे बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इन पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान के डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close