विज्ञापन

Navratri 2025: सरिस्का की पहाड़ियों में है करणी माता मंदिर, नवरात्र के मौके पर जयकारों से गूंज रही है वादियां

Rajasthan: सरिस्का प्रशासन के आदेश के मुताबिक, सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे.

Navratri 2025: सरिस्का की पहाड़ियों में है करणी माता मंदिर, नवरात्र के मौके पर जयकारों से गूंज रही है वादियां

Karni mata mandir in Sariska: नवरात्रि के मौके पर देशभर में शक्तिपीठ में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, जो अगले 9 दिन चलेगी. अलवर के सरिस्का की वादियों में स्थापित करणी माता मंदिर में भी मेला भरना शुरू हो गया है. माता के जयकारों के साथ अलवर (Alwar) की अरावली पर्वतमाला स्थित बाला किले की पहाड़ियां गूंज रही है. यहां स्थापित मंदिर में मेले का उद्घाटन राजस्थान सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने किया. इस मौके पर उन्होंने विशेष-पूजा अर्चना की. सुबह से ही मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. इस बार सरिस्का प्रशासन के आदेश के मुताबिक, सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे. इसके लिए मेला कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी तैनात है.

वन मंत्री बोले- राजस्थान दिवस समेत आज 3 विशेष संयोग  

वन मंत्री संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "आज नव संवत्सर भी है और नवरात्र की शुरुआत भी. आज के दिन ही राजस्थान का स्थापना दिवस है. तीनों संयोगवश एक ही दिन है. अरावली पर्वत माला की पहाड़ियों के बीच ये प्राचीन काल का बना मंदिर अलवर सहित कई राज्यों की आस्था का केंद्र है."

मंदिर के पास जंगलों में मन्नत के धागे बांधते हैं भक्त

मंदिर के मुख्य महंत लोकेश शर्मा ने बताया, "इस मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा उत्तर प्रदेश और दिल्ली के भक्त भी आ रहे हैं. यहां किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं है. मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है, बावजूद इसके आसानी से दर्शन हो रहे हैं. मंदिर के पास बने जंगलों पर श्रद्धालु मन्नत के धागे चुनरी बांधकर जाते हैं. उनकी जब मन्नत पूरी हो जाती है तो तब वह यहां पर आकर खोलते हैं."

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का ऐसा शक्तिपीठ जहां देखरेख करते हैं पुलिस के जवान, इस ऐतिहासिक मंदिर की है खास मान्यता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close