विज्ञापन

NDTV Emerging Business Conclave: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राहुल गांधी को जवाब, 'ठोक कर बोलें या बोलकर ठोकें... जवाब जरूरी है'

एनडीटीवी के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'दूसरे देश की भाषा बोलने वालों को जवाब देना जरूरी है. ठोक कर बोले या बोलकर ठोकें, जवाब जरूरी है.'

NDTV Emerging Business Conclave: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का राहुल गांधी को जवाब, 'ठोक कर बोलें या बोलकर ठोकें... जवाब जरूरी है'
एनडीटीवी इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को आयोजित एनडीटीवी के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव (NDTV Emerging Business Conclave) में प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी राजस्थान की रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह से 'ऑपरेशन सिंदूर' और पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर खास बातचीत की. साथ ही कांग्रेस के आरोपों पर भी जवाब दिया. राहुल गांधी को जवाब देते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा, 'दूसरे देश की भाषा बोलने वालों को जवाब देना जरूरी है. ठोक कर बोलें या बोलकर ठोकें, जवाब जरूरी है.'

सवाल-1: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत का 'सुरक्षा सिद्धांत' शायद हमेशा के लिए बदल गया है. इस पर आपको क्या कहना है?

जवाब: बदलते समय के साथ हम सब बेहतर दुनिया की तरफ जाना चाहते हैं. जहां सबका साथ हो, सबका विकास हो. लेकिन कुछ राष्ट्र ऐसे हैं, जो खुद को आगे बढ़ा नहीं सकते, लेकिन दूसरों को नीचे खींचने की हरकत में लगे रहते हैं. भारत का सुरक्षा सिद्धांत ऑपरेशन सिंदूर के बाद काफी हद तक बदला है. पीएम मोदी ने उसे स्पष्ट भी किया है. पहले की तरह, जब भारत पर आतंकी हमला होता था, हम खेद प्रकट नहीं करेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. हम पलटवार करेंगे. पीएम मोदी के कार्यकाल में जब-जब बड़े आतंकी हमले हुए हैं, तब-तब भारत की सेना को पलटवार करने की खुली छूट दी गई है. पीएम ने स्पष्ट किया है कि हम स्टेट्स और नॉन स्टेट्स एक्टर के अंदर फर्क नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान के आतंकी दो नहीं एक है. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर भारत में आतंकी हमला होगा तो उसकी कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी. ये आज तक नहीं थी. न्यूक्लियर टेररिज्म से हम नहीं डरेंगे. अगर हम पर हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे.

सवाल-2: पहले सेना को लगता था कि उनके हाथ बंधे हुए हैं. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्हें लगने लगा कि हाथ खुल गए हैं. एक आर्मी मैन होने के नाते आप इसे किस तरह से देखते हैं?

जवाब: पहले सेना के हाथ बंधे हुए होते थे. पाकिस्तान उसका गलत फायदा उठाता था. सरहद पर पाकिस्तानी सैनिक हमारे जवानों को ललकारते थे. वो यह तक कहते थे कि आप वापस पलटकर हमला नहीं कर सकते. पहले एक लिमिटेशन थी कि केवल छोटे हथियार ही भारतीय सेना यूज कर सकती है. दुश्मन चाहे वहां से कितने ही फायर करे. भारतीय सेना छोटे हथियारों से ही पलटवार करेगी. इस तरह की पाबंदी पिछली सरकारों ने लगाई हुई थी. लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरहद पार से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा. अब सिर्फ छोटे हथियार नहीं, बल्कि जिस हथियार का दुश्मन इस्तेमाल करेगा, उससे दोगुने बड़े हथियार से उसे जवाब दिया जाएगा. हाथ खुलने की वजह से सेना में जोश आ गया है. बीकानेर में भी पीएम मोदी ने यही कहा कि आगे अगर कोई आतंकी हमला होता है तो सेना ही समय और टारगेट डिसाइड करेगी, और पूरे भारत की ताकत उनके साथ होगी.

सवाल-3: आप टफ टॉक कर रहे हो और शांति भी चाहते हो? क्या आपको लगता है भारत विश्व मंच पर अग्रणी बनकर उभरा है?

जवाब: हम शांति चाहते हैं. हमारे घर-घर में शांति की ही प्रार्थना की जाती है. लेकिन हमने अभी स्पष्ट कर दिया है कि दुश्मन देश इसे हमारी कमजोरी न समझे. हम शांति बनाए रखने के लिए युद्ध करने के लिए भी तैयार हैं. शांति का रास्ता शक्ति से होकर निकलता है, ये हमने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है. अभी जो लिमिटेड युद्ध हुआ, उसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की. भारत पर कायराना हमला. उसे कंट्रोल करना. साथ ही कहां और कितना हिट करना, ये भारत का निर्णय था. वो सरहद के पार आ ही नहीं सके. उनकी कोई भी मिसाइल सरहद को पार करके दूर भारत में अंदर तक नहीं आ पाई. जबकि वो सरहद की लड़ाई के लिए तैयार थे. लेकिन भारत ने सरहद से 200 KM अंदर जाकर उनके सीने पर वार कर दिया. ये भारत की काबिलियत है. जो हथियार इस्तेमाल हुए, वो मेड इन इंडिया हैं. सबकुछ भारत के कंट्रोल में था. भारत की लीडरशिप ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि पाकिस्तान को अपने घुटने पर आना ही पड़ा. वो कहते रहे अभी रोको, अभी रोको. लेकिन हमने अपने समय से ही रोका उसे. किसी और के कहने पर नहीं. यही भारत की ताकत है. आप याद करें 2019 में, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे और ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति थे. व्हाइट हाउस में दोनों की मीटिंग हुई थी. जब ट्रंप ने कहा था कि कश्मीर के मुद्दे पर मैं मध्यस्थता करूंगा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उस फैसले की सराहना की थी. उस बयान के तीन महीने बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया था. अपने दम से समाप्त किया था. बहुत से लोग बहुत सी बातें कहते हैं. लेकिन भारत करता वही है जो वह तय करता है.

सवाल-4: अग्निवीरों की अहम भूमिका और मल्टी पार्टी डेलिगेशन को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: अलग-अलग सांसद की एक टीम बनाकर अलग-अलग देशों में भेजा जा रहा है. ये पीएम मोदी के इंटरनेशनल डिप्लोमेसी का एक हिस्सा है, जहां पर हम प्रूफ के साथ बताएंगे कि एक बार नहीं, अनेक बार पाकिस्तान ने आतंकी हमला किया. आम जनता को टारगेट किया है. कई उदाहरण है- मुंबई हो या गांधी धाम हो. पाकिस्तान ने टेररिज्म की फैक्ट्री लगा रखी है. ये दुनिया को बताना जरूरी है कि ऐसा आतंकी देश केवल भारत के लिए खतरा नहीं है, बल्कि दुनिया के लिए खतरा है. पीएम मोदी ने कहा है- This is not the time of war, so this is certainly not the time for terrorism.

सवाल-5: एक विपक्षी पार्टी है जो कह रही है आपने खबर पहले से दे दी थी?

जवाब: राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ नेता इस बात को पकड़कर बैठे हैं कि आपने खबर पहले दे दी. मेरा, भारत की सेना का और हर नागरिक का यही मानना है कि चाहे बोल कर ठोका हो, या ठोक कर बोला हो, ये तय है कि हमने पाकिस्तान को ठोका है और आगे भी ठोकेंगे. अब जवाब जरूरी है. ये वक्त एकजुटता का है, आलोचना नहीं, अफवाह फैलाने का नहीं. ये कमियां निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दूसरे देश से इनके पास सुझाव आ रहे हैं. ये दूसरे देशों की बोली बोल रहे हैं. मुख्य लक्ष्य हम पा चुके हैं और आगे भी पाएंगे. ये विपक्ष भी नहीं पूछ रहा. ये सिर्फ कुछ ही लोग हैं, जो किसी और की भाषा बोल रहे हैं. उन्हीं के वीडियो फिर दूसरा देश दिखाता है.

यहां देखें कॉन्क्लेव का पूरा वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close