विज्ञापन

NDTV Rising Rajasthan Conclave: राजस्थान की 600 हवेलियों को यूनेस्को लिस्ट में लाने का हो रहा प्रयास, बोलीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुझुनूं में NDTV के कॉन्क्लेव में कहा कि राज्य सरकार राजस्थान की हवेलियों के संरक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को से संपर्क करने की तैयारी कर रही है.

NDTV Rising Rajasthan Conclave: राजस्थान की 600 हवेलियों को यूनेस्को लिस्ट में लाने का हो रहा प्रयास, बोलीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की बीजेपी सरकार प्रदेश की विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आज, 24 दिसंबर को एनडीटीवी राजस्थान के कॉन्क्लेव में सरकार की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. दिया कुमारी ने झुंझुनूं के मंडावा कैसल में एनडीटीवी के विशेष आयोजन ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' में वर्तमान समय में राजस्थान की समृद्ध विरासत की रक्षा के साथ भविष्य के लिए इसके अनुकूल होने के बारे में अपने विचार साझा किए.

यूनेस्को में भेजा जाएगा आवेदन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान की हवेलियों के संरक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को से संपर्क करने की तैयारी कर रही है. दिया कुमारी ने कहा,"राजस्थान की हवेलियों को यूनेस्को के संरक्षित धरोहरों की सूची में शामिल करने के लिए सरकार आवेदन करेगी. हमने अभी 600 से ज़्यादा हवेलियों की पहचान की है. हमने ऐसे क्षेत्रों की भी पहचान की है जहां ऐसी बहुत सारी ऐतिहासिक विरासत हैं. इसके बाद हम यूनेस्को के पास जाएंगे और कहेंगे कि इनका संरक्षण बहुत ज़रूरी है. हमें लगता है कि यूनेस्को भी इसे समझेगा. अभी राजस्थान में ऐसी 9 इमारतें हैं जो यूनेस्को की संरक्षित इमारतों की सूची में शामिल हैं, और देश में सबसे ज़्यादा यूनेस्को संरक्षित इमारतें राजस्थान में ही हैं."

देखें वीडियो -:

हवेलियों के संरक्षण का प्रयास

दिया कुमारी ने साथ ही स्वीकार किया कि हवेलियों के संरक्षण में सरकार की भूमिका बहुत सीमित हो जाती है क्योंकि इनमें से कई निजी हवेलियां हैं. उन्होंने कहा,"सरकार उनके संरक्षण के लिए ज़ोर नहीं दे सकती क्योंकि ज़्यादातर हवेलियां निजी हैं. लेकिन हम उनके संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा कर सकते हैं और यह किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन भी इसमें कुछ हद तक भूमिका निभा रहा है कि अगर कोई हवेली के मूल स्वरूप के साथ परिवर्तन करता है तो उसे ऐसा करने से रोका जाए."

हवेलियों के बेहतर इस्तेमाल की कोशिश

दिया कुमारी ने कहा कि हवेलियों को बेचने पर कोई रोक नहीं है और सरकार ऐसा नहीं करवा सकती. लेकिन उनके मूल स्वरूप को बिगाड़ा नहीं जाना चाहिए, और इसलिए सरकार का ये प्रयास है कि इन हवेलियों का असल स्वरूप बरकरार रहे. साथ ही सरकार यह प्रयास भी कर रही है कि अगर संभव हो तो इन हवेलियों का होम स्टे, पर्यटन, संग्रहालय या कला-संस्कृति के लिए इस्तेमाल किया जाए ताकि उनका बेहतर रखरखाव हो सके.

ये भी पढ़ें-: NDTV Rising Rajasthan Conclave: मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस खत्म? UDH मंत्री ने बताया- किसके हाथ में है मंत्रियों की किस्मत की चाबी

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close