Neemrana Arson Case: राजस्थान में ठंड की रात में चैन की नींद सो रहे परिवार की नींद तब उड़ गई, जब अचानक घर के बाहर खड़े वाहनों में किसी ने आग लगा दी और उस आग ने विकराल रुप ले लिया. यह घटना नीमराना की है जहां रविवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने एक घर के बाहर खड़े आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी. जब परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने घर के ऊपरी मंजिल से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग तेजी से फैलने लगी. घटना की सूचना मिलते ही नीमराना की दमकल सेवा मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गार्ड ने दी आग की सूचना
मकान मालिक राजकुमार ने बताया कि उनका परिवार रात का खाना खाकर सो गया था, लेकिन देर रात एक कंपनी गार्ड ने उन्हें आग लगने की सूचना दी. परिवार के सदस्य आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घर के बाहर लगे बिजली के मीटर में भी आग लग गई, जिसके बाद उन्होंने दमकल को सूचित किया और बिजली की सप्लाई बंद करवा दी.
लाखों रुपये का हुआ नुकसान
दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बावजूद आग की लपटों से सब कुछ जलकर राख हो गया. राजकुमार ने बताया कि इस आगजनी से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के बाद नीमराना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- Paper Leak In Rajasthan: जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, पेपर लीक से जुड़े गिरोह का भांडाफोड़; 14 आरोपी गिरफ्तार