
Rajasthan Heart Attack: लोगों में अचानक से हार्ट अटैक के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. एक के बाद एक हार्ट अटैक से मौत की खबर भी आ रही हैं. कुछ केस में हार्ट अटैक के बाद सीपीआर देकर जान बच जा रही है तो कुछ में लोग तुरंत दम तोड़ दे रहे हैं. राजसमंद और अजमेर में दो लोगों को सीपीआर देकर जान बचाई गई. अजमेर में ट्रेन में सफर कर रही एक विदेशी महिला को हार्ट अटैक आया था तो राजसमंद के नाथद्वारा में बैंक में एक युवक को हार्ट अटैक आया. गनीमत रही कि इन दोनों को समय पर पास में मौजूद लोग सीपीआर देकर जान बचाने में सफल रहे.
ट्रेन में सफर कर रही महिला को आया हार्ट अटैक
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के काठमांडू में सुरखेत निवासी अमृता (25 वर्ष) ट्रेन (गाड़ी संख्या 09723) के सामान्य कोच में सफर कर रही थी. इसी दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उसे अचानक से हार्ट अटैक आ गया. जिस पर महिला के पति भीम द्वारा सूचना देने पर हेड कॉन्स्टेबल रामबिहारी फौजदार व कांस्टेबल सुनील यादव तुरंत मौके पर पहुंचे.
महिला को कुलियों की सहायता से प्लेटफॉर्म के पार्सल गेट तक लाया गया. ऑटो न मिलने के कारण मौके की गंभीरता को देखते हुए कॉन्स्टेबल सुनील यादव ने महिला को CPR देना शुरू किया. करीब 5-6 मिनट की लगातार कोशिश के बाद महिला की बॉडी में हरकत आई. तुरंत उसे सरकारी अस्पताल JLN अजमेर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया. महिला जयपुर से बोरीवली की यात्रा कर रही थी.

पैसा जमा करने आए युवक हार्ट अटैक का शिकार
इसके अलावा राजसमंद जिले के नाथद्वारा बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में एक युवक का हार्ड अटैक आने पर बैंक के कर्मचारी ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. नेडच निवासी सोहनलाल रेबारी सोमवार को अपने खाते में रुपए जमा करवाने के लिए बैंक गया था. इस दौरान वहां पर पर्ची भरने के दौरान एकदम से हार्ड अटैक आ गया और वह नीचे गिर गया.
जिस पर बैंक के गार्ड सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे और कर्मचारी सुरवीर सिंह ने नीचे गिरे युवक को सीपीआर देने लगे. करीब पांच मिनट बाद युवक को होश आया और उसकी पुनः सांसें चलने लगीं. बैंक के मैनेजर कपिल देव चारण तुरंत ऑटो लेकर आए और उसको लालबाग स्थित जिला चिकित्सालय लेकर गए और भर्ती करवा कर उपचार करवाया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में सरकारी छात्रावास के लिए 470 वार्डन की होगी सीधी भर्ती, बनाया जाएगा नया कैडर