विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, आंधी के साथ झमाझम बारिश का Alert; जानें अपने जिले के मौसम का हाल

Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, आंधी के साथ झमाझम बारिश का Alert; जानें अपने जिले के मौसम का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Weather Update: राजस्थान में आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर जारी है. नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 

राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत  

भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई. राजस्थान में बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौरा जारी रहा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. 

राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का Yellow Alert  

मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है. आने वाले दिनों में राजस्थान के अधिकांश भागों में तापमान में बदलाव होने की संभावना जताई है. 

6 से 8 जून के बीच बारिश की संभावना 

6 से 8 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी

मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां और कोटा में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इन जिलों में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र ने कहा कि इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार का हुआ एक्सीडेंट, दौसा अस्पताल में भर्ती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close