
Rajasthan: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली के एक होटल में 25 मार्च को बेटे आशुतोष का जन्मदिन मनाया, जिसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जैसे दिग्गज नेता पहुंचे. उन्होंने हनुमान बेनीवाल के बेटे को आशीर्वाद दिया. इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नितिन गडकरी आशुतोष को आशीर्वाद देने के साथ सलाह देते दिखाई दे रहे हैं.
"कुछ भी बनना नेता मत बनना"
केंद्रीय मंत्री ने आशुतोष से पूछा कि क्या कर रहे हो अभी? इसके बाद वो आशुतोष से कहते हैं कि बेटा कुछ भी बनना, मगर लीडर नहीं बनना. पास खड़े हनुमान बेनीवाल सहित सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे. @ashokshera94 नाम के 'X' यूजर ने वीडियो को शेयर किया है. कई यूजर ने भी आशुतोष को जन्मदिन की बधाई दी. एक यूजर ने तो आश्चर्य जताते हुए लिखा, दोनों नेता एक साथ.
नागौर सांसद @hanumanbeniwal के पुत्र आशुतोष के जन्मदिन समारोह में भाग लेने पहुंचे सड़क एवं परिवहन मंत्री @nitin_gadkari ने कहा "बड़ा होकर कुछ भी बनना मगर लीडर मत बनना". pic.twitter.com/kV1KRqQaXE
— Ashok Shera (@ashokshera94) March 25, 2025
हनुमान बेनीवाल ने शेयर किया फोटो
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर बेटे के जन्मदिन का फोटो भी शेयर किया है. बेनीवाल ने अखिलेश यादव, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां, रमेश बिधूड़ी, चितौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी, यूपी के डुमरियागंज लोकसभा से सांसद जगदम्बिका पाल का फोटो शेयर किया है.
दिल्ली में लाडले बेटे आशुतोष बेनीवाल के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने पधारकर बेटे को आशीर्वाद दिया | @nitin_gadkari @OfficeOfNG#HBDAashutoshBeniwal pic.twitter.com/qLMfYFMe4m
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2025
बीजेपी के ज्योति मिर्धा को हराकर बने सांसद
लोकसभा चुनाव 2024 में RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़े. इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराया. बेनीवाल ने 41215 मतों जीत दर्ज की. बेनीवाल दूसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नागौर से पहली बार सांसद बने थे. तीन साल ही बीजेपी के साथ रहे.
केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून लाए जाने के बाद भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई विधायकों ने बेनीवाल के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया था.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में किसान सम्मेलन आज, 30 हजार किसानों को मिलेगा 137 करोड़ का अनुदान; CM करेंगे नई योजनाओं की घोषणा