
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई सीट से विधायक जगत सिंह मंगलवार शाम करीब 4 बजे जिला अस्पातल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वहां कई खामियां देखकर वे अधिकारियों पर भड़क गए और तुरंत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'सरकारें भले ही बदल जाती हों, लेकिन आमजन की समस्याएं बरकरार रहती हैं. आम जनता ने सोचा था सरकार बदलेगी तो समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन नदबई जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कुछ भी बदलाव नजर देखने को नहीं मिला.'
'ऐसे भी डॉक्टर जो आज तक अस्पताल नहीं आए'
भाजपा विधायक ने आगे कहा, 'इस जिला अस्पताल में समस्याओं का समाधान होने के बजाए वे विकराल रूप लेने लगी हैं. अस्पताल में सिर्फ खामियां ही खामियां नजर आ रही हैं. अस्पताल में ना तो स्टाफ है, न सेवा है, न ही मरीजों को कोई सुविधा मिल रही है. डॉक्टरों और कंपाउंडरों का अता पता नहीं है. जो मशीनें अस्पताल को भिजवाई थीं, उनका भी कोई उपयोग नहीं हो रहा है. सोनोग्राफी सहित अन्य मशीन अस्पताल में धूल फांक रही हैं. नदबई के सरकारी जिला अस्पताल की बेहद दयनीय स्थिति है. यहां कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो आज तक अस्पताल आए ही नहीं हैं.'
'जल्द ही सही कराई जाएंगी खराब पड़ी मशीनें'
इस निरीक्षण के दौरान के कुछ वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें विधायक जगत सिंह अपने समर्थकों संग अस्पताल परिसर में दाखिल होते, फाइलें चेक करते, अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. विधायक जगत सिंह का कहना है कि ये लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है. जल्द ही अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा और मशीनें वापस शुरू करवाकर मरीजों को लाभ दिया जाएगा.
लिस्ट बन रही है, विभागीय कार्रवाई होगी:- CMHO
सीएमएचओ डॉ. गौरव कुमार ने कहा, 'नदबई विधायक कुंवर जगत सिंह के निरीक्षण के बाद अस्पताल में मिली खामियों को सुधारा जा रहा है. मशीनें चेक कराई जा रही हैं. जो डॉक्टर या स्टॉफ विधायक के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद नहीं थे, उनकी भी लिस्ट निकाली जा रही है. उन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें:- राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर CM ने की 5 बड़ी घोषणाएं, भत्ता-मानदेय बढ़ाया, सेमी डीलक्स बसों में फ्री यात्रा
ये VIDEO भी देखें