Rajasthan Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने नामांकन दाखिल किया. 28 मार्च से शुरू हुए राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा. उदयपुर लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के लिए टाउनहॉल में जनसभा आयोजित की गई. उनके नामांकन कार्यक्रम मे राजस्थान के जनजातीय मंत्री बाबुलाल खराडी, उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा सहित अन्य बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
।उदयपुर लोकसभा से नामांकन कर चुके भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर परिणाम बीजेपी के समर्थन में ही आएगें. पीएम मोदी की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य बहुत आगे तक का है, वो मिशन 2047 पर नरेन्द्र मोदी काम कर रहे है. उन्होंने आगे कहा, जनता मोदी सरकार से काफी खुश है और जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी.
ये भी पढ़ें-गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे राजस्थान के स्टार प्रचारक, संभालेंगे बीजेपी के मिशन 25 की कमान!