विज्ञापन

Bank Holidays in November 2025: नवंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे? चेक करें आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट

November Bank Holidays 2025: नवंबर के पहले दिन से ही घर और बाहर के खर्चों के लिए पैसों का हिसाब-किताब शुरू हो जाता है. ऐसे में काम न फंसे इसके लिए RBI द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपने मोबाइल में सेव कर लें, ताकि बैंक जाने से पहले छुट्टियों की जानकारी हो और आपका काम न अटके.

Bank Holidays in November 2025: नवंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे? चेक करें आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट
Bank Holidays November 2025

Bank holiday 2025: अक्टूबर समाप्त होते ही, नवंबर के पहले दिन से ही घर और बाहर के खर्चों के लिए पैसों का हिसाब-किताब शुरू हो जाता है, जिसके लिए अक्सर हमें बैंक का रुख करना पड़ता है. कई बार अचानक जरूरत पड़ने पर जब हम बैंक जाते हैं, तो पता चलता है कि आज छुट्टी है और हमें निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ता है. पिछली बार वाली स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप इस महीने की तैयारी पहले से कर लें. इसलिए, RBI द्वारा जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपने मोबाइल में सेव कर लें, ताकि बैंक जाने से पहले छुट्टियों की जानकारी हो और आपका काम न अटके.

 आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारिखदिनत्योहार का नाम
01-11-2025शनिवार कर्नाटक राज्य उत्सव/इगास-बगवाल
05-11-2025बुधवार गुरु नानक जयंती
07-11-2025शुक्रवारवांगला फेस्टिवल (मेघालय)
08-11-2025शनिवारदूसरा शनिवार
11-11-2025मंगलवारल्हाबाब दुचेन (सिक्किम)
22-11-2025 शनिवारचौथा शनिवार

राजस्थान में नवंबर 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट

05-11-2025  बुधवार गुरु नानक जयंती
08-11-2025 शनिवार दूसरा शनिवार
22-11-2025 शनिवार चौथा शनिवार

वीकली छुट्टियां

नवंबर में बैंक हर रविवार और तय शनिवार को बंद रहेंगे.
2 नवंबर (रविवार), 8 नवंबर (दूसरा शनिवार), 9 नवंबर (रविवार)
16 नवंबर (रविवार), 22 नवंबर (चौथा शनिवार),
23 नवंबर (रविवार) और 30 नवंबर (रविवार).

ऑनलाइन सर्विस रहेंगी चालू

इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी. तो अगर आपको बैंक ब्रांच जाना है, तो पहले यह लिस्ट देखकर ही जाएं। ताकि आपका काम बिना रुके आसानी से हो सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के 2.86 लाख खातों में जमा ₹101 करोड़ 'लावारिस', RBI के इस शिविर में जाकर आप भी कर सकते हैं दावा

यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Birthday 2025 LIVE Updates: कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में लगाई धोक, 'जय श्री श्याम' के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close