विज्ञापन

Rajasthan: अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी, राजस्थान में IAS से लेकर सभी कर्मचारियों के लिए नया सिस्टम तैयार

Mobile App Attendance System: सरकार का मानना है कि इससे कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ दक्षता भी आएगी.

Rajasthan: अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी, राजस्थान में IAS से लेकर सभी कर्मचारियों के लिए नया सिस्टम तैयार
राजस्थान में जल्द ही सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की अटेंडेंस का नया सिस्टम लागू होने वाला है.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोबाइल ऐप आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू करने जा रही है. इस नई व्यवस्था के तहत अब IAS अधिकारी से लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी.

कब लागू होगा नया सिस्टम

प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुमोदन के लिए भेज दिया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.

ऑफिस टाइमिंग होगी सख्त

नए नियमों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऑफिस में रहना अनिवार्य होगा. अटेंडेंस रिकॉर्डिंग के जरिए कर्मचारियों की समयबद्धता पर नजर रखी जाएगी.

पहले से इन विभागों में लागू है सिस्टम

यह व्यवस्था पहले ही राज्य की बिजली कंपनियों, नगर निगमों, जेडीए और पशुपालन विभाग जैसे कुछ विभागों में लागू है. अब इसे पूरे राज्य में फैलाने की तैयारी चल रही है.

क्यों किया जा रहा बदलाव?

सरकार का मानना है कि इससे कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ दक्षता भी आएगी.

'नियम सबके लिए समान होने चाहिए'

वर्तमान में आईएएस अफसरों के लिए अटेंडेंस जरूरी नहीं है. लेकिन सचिवालय के RAS अफसर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी रजिस्टर में अपनी अटेंडेंस करते हैं. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि कर्मचारी रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. ऐसे में आईएएस अधिकारियों के लिए भी अटेंडेंस का सिस्टम होना चाहिए. नियम सभी के लिए समान होने चाहिए. 

ये भी पढ़ें:- सरकारी मेडिकल कॉलेज से पीजी करने के बाद 2 साल देनी होगी सर्विस, नहीं तो भरना होगा 25 लाख का बॉन्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close