विज्ञापन

Rajasthan News: अब कैंसर के मरीजों को दी जाएगी म्‍यूज‍िक थेरेपी, उदयपुर में मेड‍िकल कॉलेज की नई पहल

कैंसर ब्लॉक में जहां भी मरीज जाते हैं, वहां मधुर संगीत सुनाई देता है. वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, वेटिंग एरिया, डे केयर और रेडिएशन मशीन एरिया जैसे स्थानों पर साउंड सिस्टम लगाए गए हैं.

Rajasthan News: अब कैंसर के मरीजों को दी जाएगी म्‍यूज‍िक थेरेपी, उदयपुर में मेड‍िकल कॉलेज की नई पहल
प्रतीकात्मक फोटो (डॉक्टर्स विद आउट बॉर्डर)

Udaipur News: उदयपुर के राजकीय रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कैंसर मरीजों के तनाव को कम करने के लिए एक अनूठी पहल की है. अस्पताल ने म्यूजिक थेरेपी और साइकोलॉजी थेरेपी की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर बनाना है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में मरीजों को शारीरिक कष्ट के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है. म्यूजिक थेरेपी से तनाव को कम करके उपचार को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है.

तनाव दूर करेगी म्यूजिक थैरेपी 

कैंसर रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कैंसर का पता चलते ही मरीज और उसका परिवार तनाव में आ जाते हैं. इसका सीधा असर मरीज के स्वास्थ्य और उपचार की प्रक्रिया पर पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए म्यूजिक थेरेपी और साइकोलॉजी थेरेपी की शुरुआत की गई है. साइकोलॉजी थेरेपी के तहत विशेषज्ञ मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी मानसिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.

वार्डों में लगेंगे साउंड सिस्टम

कैंसर ब्लॉक में जहां भी मरीज जाते हैं, वहां मधुर संगीत सुनाई देता है. वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, वेटिंग एरिया, डे केयर और रेडिएशन मशीन एरिया जैसे स्थानों पर साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. इन क्षेत्रों में दिनभर मधुर ध्वनि गूंजती रहती है, जिससे न केवल मरीज बल्कि उनके साथ आए तीमारदार भी तनाव मुक्त महसूस करते हैं. मरीजों के उपचार में यह वातावरण सकारात्मक प्रभाव डालता है.

अस्पताल में रोज़ आते हैं 200 मरीज 

डॉ. राठौड़ ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 150 से 200 मरीज उपचार के लिए आते हैं और इन नई तकनीकों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. म्यूजिक थेरेपी के साथ-साथ साइकोलॉजी थेरेपी भी मरीजों को तनाव से बाहर निकालने में कारगर साबित हो रही है. विशेषज्ञों की मदद से मरीजों की मानसिक स्थिति में सुधार देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए राजस्थान के तीन जवानों का आज होगा अंतिम संस्कार, रींगस में धरने पर बैठे बीजेपी MLA

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close