विज्ञापन

राजस्थान: रोडवेज बस में दम घुटने से बुजुर्ग की मौत, भारी भीड़ होने के कारण हुआ हादसा

बस में अत्यधिक भीड़ होने के कारण शंकर लाल की तबीयत बिगड़ने लगी. ईसवाल गांव के समीप अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर में उनकी बस में ही मौत हो गई. 

राजस्थान: रोडवेज बस में दम घुटने से बुजुर्ग की मौत, भारी भीड़ होने के कारण हुआ हादसा
रोडवेज बस में दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के उदयुपर से दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर रोडवेज बस में भारी भीड़ होने के कारण एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई. बुजुर्ग उदयपुर से सिरोही डिपो की बस में सवार हुआ था, जिसमें काफी भीड़ थी. बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को भी दी है. 

पाली निवासी है मृतक बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, सिरोही डिपो की रोडवेज बस में यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक पाली के कोरटा निवासी शंकर लाल पिता देवाराम मेघवाल था, जो अपनी बेटी और दामाद के साथ उदयपुर से अपने गांव कोरटा जा रहे थे.

बस में अत्यधिक भीड़ होने के कारण शंकर लाल की तबीयत बिगड़ने लगी. ईसवाल गांव के समीप अचानक उनकी हालत गंभीर हो गई और कुछ ही देर में उनकी बस में ही मौत हो गई. बस चालक ने तुरंत गोगुंदा हाईवे स्थित शिवम हॉस्पिटल के पास बस रोककर वृद्ध को नीचे उतारा, जहां से एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया.

बस में थी भारी भीड़

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग शंकर लाल को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना मृतक के दामाद ने अपने परिजनों और गोगुंदा पुलिस को दी. मृतक के दामाद ने बताया कि उदयपुर से बस में सवार होने के दौरान ही बस में अत्यधिक भीड़ थी, जिससे उनके ससुर का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: महिला को बाल पकड़कर घसीटा, पेट पर पैर रखकर की पिटाई

राजस्थान में फिर भ्रूण लिंग जांच के रैकेट का भंडाफोड़, 80000 रुपये में होती थी डील... 6 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close