विज्ञापन

Rajasthan Politics: डोटासरा कोने में, सचिन पायलट आगे, NSUI के पोस्टर से राजस्थान में सियासी हलचल

चर्चा हो रही है कि मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष का पद कांग्रेस की राजस्थान की पार्टी संरचना में सबसे बड़ा पद है. लेकिन इसके बाद भी गोविंद डोटासरा का चेहरा पीछे रखा गया है.

Rajasthan Politics: डोटासरा कोने में, सचिन पायलट आगे, NSUI के पोस्टर से राजस्थान में सियासी हलचल
NSUI का पोस्टर

 Rajasthan:  राजस्थान में कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई (NSUI) नशे के खिलाफ एक यात्रा शुरू करने जा रही है. 'नशा छोड़ो जीवन जोड़ो' नाम की यह यात्रा 22 फरवरी से होनी है.  यह यात्रा प्रदेश के 3 संभाग,8 जिले और करीब 50 से ज्यादा विधानसभाओं तक जाएगी. इस यात्रा के दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साइकिलों पर यात्रा करेंगे. लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले इसके पोस्टर की चर्चा हो रही है. 

एनएसयूआई की 'नशा छोड़ो जीवन जोड़ो' यात्रा के पोस्टर पर कांग्रेस के कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं की तस्वीरें लगी हैं. लेकिन इसमें राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर को एक कोने में जगह दी गई है. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर को प्रमुखता से पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ जगह मिली है. इसके बाद यह चर्चा हो रही है कि मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष का पद कांग्रेस की राजस्थान की पार्टी संरचना में सबसे बड़ा पद है. लेकिन इसके बाद भी अध्यक्ष का चेहरा पीछे रखा गया है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे को प्रमुखता दी गई है.

डोटासरा को भी भेजा निमंत्रण

इससे पहले भी देखा गया है कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शनों से अक्सर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दूरी बनाए रखते हैं. ऐसे में इस पोस्टर के आने के बाद ऐसी चर्चा है कि शायद राजस्थान में कांग्रेस के अंदर सांगठनिक स्तर पर समन्वय का अभाव है. ऐसा भी कहा जा रहा है यह पोस्टर पार्टी के अंदर खेमेबाजी का एक उदाहरण है. 

हालांकि, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ पार्टी के अंदर किसी तरह के मतभेद से इनकार करते हैं. उन्होंने कहा,"कांग्रेस और कांग्रेस के अन्य संगठन एकजुट हैं. डोटासरा जी भी हमारे नेता हैं. हमने डोटासरा जी की भी फोटो छापी है. हमने उन्हें पोस्टर के अनावरण के लिए आमंत्रित किया है और उनसे समय भी लिया है."

ये भी पढ़ें-

किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में सचिन पायलट ने मांगा श्वेत पत्र, तो बेढम बोले- खुद रहे थे होटल में बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close