विज्ञापन

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर करौली में छाई पतंगबाजी की धूम, ‘ये काटा-वो मारा’ के नारों से गूंजा आसमान

पतंग विक्रेताओं का कहना है कि इस बार सरकारी सख्ती के चलते चीन निर्मित मांझा बाजार में नहीं बिक रहा, जिससे स्थानीय डोर की मांग बढ़ी है. रक्षाबंधन से करीब एक माह पहले ही पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका था, जो अब जन्माष्टमी तक जारी रहेगा.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर करौली में छाई पतंगबाजी की धूम, ‘ये काटा-वो मारा’ के नारों से गूंजा आसमान

Karauli News: रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को जिलेभर में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर रहा. सुबह से ही छतों पर चढ़े बच्चे, युवा और बुजुर्ग ‘ये काटा-वो मारा' के शोर के बीच आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें लहराते नजर आए. मौसम में बारिश थमने के बाद पतंगबाजी का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा.

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर पतंग उड़ाने की यहां वर्षों पुरानी परंपरा है. इस बार भी त्योहार से एक दिन पहले ही पतंगबाजों ने बाजार से पतंग और मांझा खरीदकर रख लिया था. शहर के बाजारों में पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही. पतंगों में नेताओं, फिल्मी कलाकारों, कार्टून पात्रों और अनोखे आकार वाली डिजाइनों की खूब बिक्री हुई. कीमत 2 रुपये से लेकर 200 रुपये तक रही, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली पतंग की मांग सबसे ज्यादा रही.

म्यूजिक सिस्टम पर गानों की धुन में पतंगबाजी का आनंद

त्योहार पर कई घरों की छतों को पतंगबाजी के लिए सजाया गया. कहीं त्रिपाल और चादर लगाकर धूप-बारिश से बचाव किया गया, तो कहीं लाउडस्पीकर और म्यूजिक सिस्टम पर गानों की धुन में पतंगबाजी का आनंद लिया गया. कई जगह दोस्तों और परिवारों के बीच पतंग काटने की प्रतियोगिताएं भी हुईं. एक पक्ष की पतंग कटते ही दूसरी ओर से ‘वो काटा, वो मारा' के नारों के साथ जश्न मनाया गया.

छतों पर चढ़कर इस रंगीन माहौल का लुत्फ उठाया

पतंग उड़ाने के साथ-साथ पतंग लूटने का रोमांच भी देखने को मिला. जैसे ही किसी की पतंग कटती, गली-मोहल्लों में बच्चे और युवा दौड़ पड़ते. महिलाओं ने भी बच्चों के साथ छतों पर चढ़कर इस रंगीन माहौल का लुत्फ उठाया. पतंग विक्रेताओं का कहना है कि इस बार सरकारी सख्ती के चलते चीन निर्मित मांझा बाजार में नहीं बिक रहा, जिससे स्थानीय डोर की मांग बढ़ी है. रक्षाबंधन से करीब एक माह पहले ही पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका था, जो अब जन्माष्टमी तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- SI पेपर लीक मामले में पकड़ा गया गहलोत का PSO, अब पूर्व CM ने दी प्रतिक्रिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close