विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

राजस्थान में ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान, 8578 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 2872 बदमाश, जानें कहां हुई कितनी गिरफ्तारी

राजस्थान महानिदेश पुलिस (DGP) उमेश मिश्रा के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रदेश भर में तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया

राजस्थान में ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान, 8578 पुलिसकर्मियों ने पकड़े 2872 बदमाश, जानें कहां हुई कितनी गिरफ्तारी
राजस्थान में चला ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान.

Jaipur News: राजस्थान में अपराधियों और गैंगस्टर समेत असामजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में तीन दिवसीय ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान (Operation Vajra Prahar Campaign) को शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश में लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. पहले दिन इस अभियान के तहत करीब 2900 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज किये गए हैं. प्रदेश में पहले दिन किस रेंज में कितनी गिरफ्तारियां हुई है. इस बारे में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी दिनेश एमएन की ओर से जानकारी दी गई है.

राजस्थान महानिदेश पुलिस (DGP) उमेश मिश्रा के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार को प्रदेश भर में तीन दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया. अभियान के पहले दिन 8578 पुलिसकर्मियों की 2250 टीमों ने अपराधियों के 6843 ठिकानों पर दबिश देकर समग्र रूप से 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

प्रदेश में 2872 बदमाश गिरफ्तार कुल 29 मुकदमे दर्ज 

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई. उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई. प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अजमेर रेंज में समग्र रूप से 380, कोटा रेंज में समग्र रूप से 586, सीकर रेंज में 114, जोधपुर रेंज में 55, बीकानेर रेंज में 354, जयपुर रेंज में 317, पाली रेंज मे 178, भरतपुर रेंज में 228, बांसवाड़ा रेंज में 235, उदयपुर रेंज में 330, जयपुर आयुक्तालय में 48 और जोधपुर आयुक्तालय में समग्र रूप से 47 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

एडीजी कहा, प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 32 को गिरफ्तार किया गया व 364 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालनशुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 339 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 
       
उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 52 को एवं भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 518 को गिरफ्तार किया गया. एडीजी ने बताया कि स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी व 299 के प्रकरणों में 130 को, निरोधात्मक कार्रवाई में 1884, प्रकरणों में 186 को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुल 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में महिला को SUV से कुचलने वाला आरोपी मंगेश गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close