विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Rajasthan:'ऑपरेशन वज्र प्रहार' के तहत लाखों की अफीम और डोडा पोस्त जब्त, 2 गिरफ्तार

जैसलमेर में ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस ने अफीम का दूध, डोडा पोस्त और बड़ी मात्रा में नकद राशि जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan:'ऑपरेशन वज्र प्रहार' के तहत लाखों की अफीम और डोडा पोस्त जब्त, 2 गिरफ्तार

Rajasthan News: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन वज्र प्रहार' के तहत राजस्थान पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. रामदेवरा पुलिस थाना ने अफीम का दूध, डोडा पोस्त और बड़ी मात्रा में नकद राशि जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध के आदेशों और जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के पर्यवेक्षण में चल रहे जिला स्तरीय अभियान का हिस्सा है. एसपी चौधरी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार व वृताधिकारी पोकरण भवानीसिंह के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों और डीएसटी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

503 ग्राम अफीम का दूध और 22 किलो 443 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद 

इसी कड़ी में मंगलवार 10 जून को रामदेवरा एसएचओ छतर सिंह और सहायक उपनिरीक्षक जगदान के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस ने बंटूलाल पाटीदार पुत्र जगन्नाथ (46) निवासी रणायरा, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश और मेहताब सिंह पुत्र मदन सिंह तंवर (24) निवासी नखत सिंह की ढाणी, रामदेवरा, जैसलमेर को गिरफ्तार किया. इन दोनों के कब्जे से 503 ग्राम अफीम का दूध और 22 किलो 443 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त पुलिस ने 6 लाख 25 हजार रुपये नकद भी जब्त किए हैं, जो मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित किए गए प्रतीत होते हैं.

पुलिस थाना रामदेवरा में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए मुल्जिमानों से अवैध मादक पदार्थों के स्रोत और उनके नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है.

इस मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में मदद मिलेगी. जैसलमेर पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि जिले को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके.

यह भी पढ़ेंः डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली पूजा मिश्रा निकली लुटेरी दुल्हन, जानें कैसे हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close