
Rajasthan News: खाटूश्यामजी जैसे धार्मिक और श्रद्धा से भरे कस्बे में अब नशे का कारोबार पैर पसारने लगा है. बीते मंगलवार को यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जयपुर टीम ने 'श्री श्याम ड्रग एंड मेडिकल स्टोर' पर छापा मारकर 15,000 से ज्यादा नशीली टैबलेट्स जब्त की हैं. इन गोलियों में ट्रामाडोल और स्पास्मोप्रॉक्सीवॉन जैसी खतरनाक दवाएं शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर डॉक्टर की पर्ची के बिना बेचना गैरकानूनी है.
घर से भी चल रहा था नशे का धंधा
जानकारी के अनुसार, आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में अपने घर से भी यह अवैध कारोबार चला रहा था. एक मुखबिर और पीड़ित की शिकायत पर NCB ने अचानक यह बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी में जब मेडिकल संचालक से दवाइयों के बिल मांगे गए, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष का रिश्तेदार बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इसी राजनीतिक रिश्ते की आड़ में आरोपी को किसी कार्रवाई का डर नहीं था.
श्याम भक्तों की आस्था पर चोट
एक तरफ खाटू श्यामजी देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहीं दूसरी तरफ अब यहां नशीले कारोबार के मामले श्रद्धा को शर्मसार कर रहे हैं. पहले यहां प्रसाद पर पैर रखने और श्रद्धालुओं से मारपीट के मामले सामने आए, अब ये नशे का मामला एक नई चिंता बन गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब स्थानीय लोग ही इस तरह की हरकतें करेंगे तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से हम क्या उम्मीद रखें?
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में भयंकर बारिश, घरों में 3 फिट तक भरा पानी; IMD का नया पूर्वानुमान
यह VIDEO भी देखें