विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

पाकिस्तान मूल की महिला सरपंच नीता कंवर ने थामा भाजपा का दामन, CAA को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तानी मूल की महिला नीता कंवर ने 2020 में टोंक जिले के नटवाड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच बनीं. इसके बाद उन्होंने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया.  

पाकिस्तान मूल की महिला सरपंच नीता कंवर ने थामा भाजपा का दामन, CAA को लेकर दिया बड़ा बयान
भाजपा ज्वाइन करने के दौरान नीता कंवर अपने पति के साथ

Rajasthan News: पाकिस्तान मूल की भारतीय सरपंच नीता कंवर ने CAA लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर BJP ज्वाइन कर ली हैं. बीजेपी जॉइन करने के बाद NDTV से बात करते हुए नीता कंवर ने कहा कि 'मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत की ओर जो कदम बढ़ाया है. उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. वहीं उन्होंने कहा कि CAA लागू होने के बाद भारत में आने के साथ ही भारत की नागरिकता पाने के लिए तीन देशों के अल्पसंख्यकों में उम्मीद की एक नई किरण जगी है.'

'यहां सुरक्षित महसूस करते हैं अल्पसंख्यक'

2020 में टोंक जिले के नटवाड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच बनी नीता कंवर देश में CAA लागू किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 'पीएम ने हमारे जैसे हिन्दू अल्पसंख्यकों की समस्या को देखते हुए इस कानून को लागू किया.'

नीता ने कहा कि 'मैं 2001 में हिंदुस्तान आई, 2011 में मेरी शादी हुई, फिर 2019 में मुझे भाजपा सरकार के सहयोग से नागरिकता मिली. अब CAA एक्ट लागू होने से अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सी चीजें आसान हो गई हैं. क्योंकि हिन्दू अल्पसंख्यक भारत में अपने आप को बहुत ही सुरक्षित महसूस करते हैं.

बल्कि पाकिस्तान में छोटी-छोटी बच्चियां किडनैप हो जाती हैं और फिर उन्हें फोर्स करके कनवर्ट कर दिया जाता है. पाकिस्तान में जो हिन्दू अल्पसंख्यक है वो अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.'

नीता कंवर का राजनीतिक भविष्य

वहीं नीता कंवर ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा कि में ' मैं भाजपा सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैंने अपनी ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य करवाए हैं, उनको सभी लोग आकर देखें और मेरी भावना है कि मैं और अच्छा सोशल वर्क करूं. मेरे काम से ही मुझे भाजपा सरकार आगे लेकर जाएगी.'

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत आकर यह महिला बनीं सरपंच, CAA पर कहा- 'जो पीड़ा मैंने सही वह अब कोई आगे नहीं सहेगा'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
पाकिस्तान मूल की महिला सरपंच नीता कंवर ने थामा भाजपा का दामन, CAA को लेकर दिया बड़ा बयान
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close