विज्ञापन

नेपाल के रास्ते भारत आया पाकिस्तानी संदिग्ध राजस्थान से गिरफ्तार, पहले UP फिर जैसलमेर बना ठिकाना

Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के सरहदी इलाके से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध नेपाल के रास्ते भारत आया और पहले यूपी और फिर जैसलमेर को अपना ठिकाना बनाया.

नेपाल के रास्ते भारत आया पाकिस्तानी संदिग्ध राजस्थान से गिरफ्तार, पहले UP फिर जैसलमेर बना ठिकाना
पकड़े गए संदिग्ध की तस्वीर

Pakistani Suspect Arrested in Jaisalmer: देश की पश्चिमी सरहद पर बसे जैसलमेर में बिना वैध वीजा के शहर में अवैध रूप से रह रहे एक पाकिस्तानी संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर जैसलमेर में रह रहा था. 30 जनवरी को पुलिस थाना कोतवाली पर गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि  पाकिस्तानी संदिग्ध युवक गांधी कॉलोनी जैसलमेर में रह रहा है. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार है. 27 साल के संदिग्ध युवक की पहचान रहिमयारखान जिले पाकिस्तान के रहने वाले विनय कपुर पुत्र लधाराम, जाति भील के रूप में की गई है, जिसे पुलिस ने डिटेन किया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में रहता था संदिग्ध

पाकिस्तानी युवक को जब डिटेन किया गया तो उसके पास से पुलिस को पाकिस्तान का पहचान पत्र, पाकिस्तानी मुद्रा और भारतीय मुद्रा पाए गए. वहीं उसके पास भारतीय आधार कार्ड, बैंक डायरियां और चेकबुक, मोबाईल भी बरामद हुआ. पूछताछ में सामने आया कि यह युवक कुछ समय से जैसलमेर में रह रहा था, इससे पहले ब्लॉक बी-231 रामपार्कलोनी गाजियाबाद उतरप्रदेश में निवास कर रहा था. 

जहां का पता इस युवक द्वारा बनाए गए आधार कार्ड में भी बताया गया है. वहीं बिना वैध वीजा के अवैध रूप से यहां आने की बात सामने आई, जिसके बाद विभिन्न केन्द्रीय, राज्य सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों के द्वारा संयुक्त रूप से विस्तृत पूछताछ की गई.

नेपाल के रास्ते की भारत में एंट्री

पूछताछ से बिना वैध वीजा के अवैध रूप से यहां आने और फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि इस युवक को उत्तरप्रदेश के युवक सचिन चौधरी ने पहले पनाह दी थी. सचिन चौधरी के इन्वॉलमेंट को लेकर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी संदिग्ध युवक विनय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में हो रहे अत्याचारों के बारे में लिखता रहता था. सोशल मीडिया से ही सचिन चौधरी से सम्पर्क हुआ, जिसके बाद सचिन ने उसे उत्तरप्रदेश में पनाह भी दी.

यह पाकिस्तानी युवक नेपाल के रास्ते भारत आया और उत्तरप्रदेश में रह रहा था. जहां इसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाया, जिसके बाद यह अपने किसी पाक विस्थापित रिश्तेदार के पास जैसलमेर आया और फिर शहर की रिको एरिया गांधी कॉलोनी में रहने लगा.

ये भी पढ़ेंराजस्थान के फेमस 'मरु महोत्सव' का होने वाला है आगाज, दुनियाभर से लोग पहुंच रहे जैसलमेर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close