
Leopard In Banswara: बांसवाड़ा शहर की कॉलोनी में तेंदुआ के मूवमेंट से दहशत फैल गई. शहर के रिहायशी इलाके में तेंदुए के मूवमेंट की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. यह मामला शहर की वाडिया कालोनी में खेल स्टेडियम के पीछे स्थित क्षेत्र का है. तेंदुए का यह मूवमेंट सीसीटीवी मे कैद हुआ. इसके बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम पहुंची, जो तेंदुए की तलाश कर रही है. माना जा रहा है, कॉलोनी से 500 मीटर दूर स्थित श्यामपुरा वन क्षेत्र से लेपर्ड आया था. कॉलोनीवासियों ने बताया कि सुबह 8:45 बजे के करीब कुत्तों के भौंकने की आवाज भी आई. हालांकि इसे सामान्य मानकर ध्यान नहीं दिया. तभी पास में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों ने लेपर्ड देखा.
शहरभर में आग की तरह फैली तेंदुए की सूचना
सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शहरभर में वायरल हो गया. यह खबर आग की तरह शहर में फैल गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैसल गई. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए कॉलोनी की सड़कों पर भागता नजर आ रहा है. उसके पीछे कुत्तों का झुंड भी था.

तेंदुए की तलाश करते वनकर्मी और पुलिस के जवान
वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर
वन विभाग की टीम ने घंटों तक तलाश की, बावजूद इसके तेंदुए नहीं मिला. दूसरी ओर, वन्यजीव की सूचना के बाद कॉलोनी वाले खौफ में है. फिलहाल मौके पर वनविभाग के रेंजर संतोष डामोर के नेतृत्व मे टीम अलर्ट मोड पर है.
रिपोर्टः निखिलेश सोनी
यह भी पढ़ेंः बजरी माफिया के खिलाफ एक्शन में राजस्थान सरकार, जान बचाकर भागे आरोपी