विज्ञापन

Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में पत्‍नी के बाद पति‍ भी बर्खास्‍त, बनाई थी करोड़ों की संपत्‍ति‍ 

Paper Leak Case: पटवारी हर्षवर्धन ने पेपर लीक कराकर करोड़ों की संपत्ति बनाई थी. वह दौसा में पटवारी के पद पर कार्यरत था. 

Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में पत्‍नी के बाद पति‍ भी बर्खास्‍त, बनाई थी करोड़ों की संपत्‍ति‍ 
पेपरलीक मामले में हर्षवर्धन मीणा को बर्खास्‍त कर द‍िया गया.

Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में संलिप्त पटवारी हर्षवर्धन को बर्खास्त कर दिया गया. वह जगदीश विश्नोई के साथ मिलकर दर्जनों परीक्षाओं के पेपर लीक में शामिल रहा है. एसआई भर्ती और जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने का भी आरोपी है. इससे पहले उसकी पत्नी सरिता मीणा भी बर्खास्त हो चुकी है. सरिता भीलवाड़ा में पटवारी के पद पर कार्यरत थी. एसओजी ने विश्नोई को चार साल पुराने मामले में फरवरी 2024 में जगदीश को गिरफ्तार किया था. 

हर्षवर्धन पर 6 से अध‍िक FIR

एसओजी ने एसआईटी ने पेपर लीक सरगना हर्षवर्धन मीणा को जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 में नकल कराने और पेपर लीक कराने के मामले में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.  एसओजी हर्षवर्धन मीणा को कई बार जेल से रिमांड पर भी लेकर आई है. आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ 6 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं.  

2013 में पटवारी की परीक्षा दी थी 

हर्षवर्धन मीणा एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक, जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक के साथ-साथ अन्य कई मामलों में आरोपी रहा है. हर्षवर्धन मीणा ने 2013 में पटवारी की परीक्षा दी थी, तब उसने करौली निवासी अमृतलाल मीणा से पेपर लेकर परीक्षा पास की थी.  2010 में उसकी जान पहचान जगदीश विश्नोई से हुई थी. तब वह जयपुर में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था.

पेपर लीक गैंग में शाम‍िल हो गया 

जगदीश विश्नोई से दोस्ती के बाद वह भी पेपर लीक गैंग में शामिल हो गया. हर्षवर्धन मीणा ने 14 सितंबर का पेपर 3 अभ्यर्थियों को अपने साइट हैंडलर्स की मदद से पढ़ाया. तीनों से उसने बीस -बीस लाख का सौदा किया था. 15 सितंबर को भी उसने 4 अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था.

सर‍िता मीणा को भी बर्खास्‍त कर द‍िया गया है.

सर‍िता मीणा को भी बर्खास्‍त कर द‍िया गया है.

खुलासा होने पर नेपाल भाग गया था 

 जब इस मामले का खुलासा होने लगा तो वह नेपाल भाग गया था. बाद में पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया. उसने पेपर लीक के माध्यम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. लेकिन इन संपत्तियों को उसने दूसरे लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड कराया था. अपनी क्रेटा कार भी उसने स्वरूप चंद मीणा के नाम पर ले रखी थी.  एसआई भर्ती परीक्षा में अपनी पत्नी सरिता मीणा की जगह डमी कैंडिडेट बिठाया था. 

पत्‍नी सर‍िता मीणा भी हो चुकी बर्खास्‍त  

हर्षवर्धन मीणा को जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 में नकल कराने और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने के मामले में आरोपी हर्षवर्धन मीणा की पत्नी सरिता मीणा को भी बर्खास्त कर दिया गया है.  आरोपी सरिता मीणा ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा को पास का थी. 

एडीजी वी.के.सिंह ने बताया एसआई भर्ती परीक्षा में लिप्त 45 सहित कुल 86 राज्यकर्मियों को अब तक बर्खास्त किया जा चुका है. 189 राज्यकर्मियों के खिलाफ मौजूदा समय में विभागीय जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ एक्शन सरकार द्वारा लिया जाएगा.  

अनजान लोगों को घर के अदंर जाने पर थी रोक 

हर्षवर्धन मीणा का जयपुर-आगरा हाईवे से महज आधा किलोमीटर की दूर आलीशान कारोड़ों का मकन है.  इसके अंदर अनजान लोगों का जाना मना था. हर्षवर्धन मीणा को जब हिरासत में लिया गया था तो उसने इस घर के बारे में बताया था. जब जांच की गई थी तो इस घर में पेपर लीक से जुड़े उत्तर पुस्तिका और दस्तावेज मिले थे.

यह भी पढ़ें: एसओजी ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता को क‍िया ग‍िरफ्तार, एक द‍िन पहले हुई थी पूछताछ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close