विज्ञापन
Story ProgressBack

संसदीय दल की बैठक में PM मोदी को लेकर NDA के दिग्गज नेताओं ने कही ये बड़ी बातें

NDA Leader Statement: संसदीय दल की बैठक में एनडीए के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कुछ बड़ी बातें बोली हैं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

संसदीय दल की बैठक में PM मोदी को लेकर NDA के दिग्गज नेताओं ने कही ये बड़ी बातें
फाइल फोटो

Parliamentary Party Meeting News: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद चल रही है. इसी कड़ी में संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के नेता शामिल हुए और राजनाथ सिंह की ओर से पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया गया.

पीएम मोदी के समर्थन में अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुप्रिया पटेल, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने भाषण दिए.

समर्थन में बोले अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं. यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है.

'5 साल में बनेंगे दुनिया की महान ताकत'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है, उसका मैं अनुमोदन करता हूं. पिछले 10 साल में उनके साथ कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला. हमारा देश सुखी हो, संपन्न हो, समृद्ध हो, विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगीण क्षेत्र में उन्नति और विकास हो, इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने काम किया. मुझे इस बात का भरोसा है कि केवल देश को ही नहीं अपने कार्य से इन्होंने विदेश को भी प्रभावित किया है. 10 साल में जो काम हुआ वो शुरुआत थी, आने वाले पांच सालों में हम विश्व की एक महान ताकत बनेंगे.

'कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा देश'

जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप देश को प्रेरित करते हैं. जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, कोई भी भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता. हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हम सब के समक्ष एक प्रस्ताव रखा है, मैं अपनी पार्टी 'अपना दल' की ओर से एनडीए संसदीय दल के नेता के पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का पूरे दिल से समर्थन करती हूं."

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी समेत सभी सांसदों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन करती है. हम सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम हर हालत में नरेंद्र मोदी और एनडीए के साथ रहेंगे.

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सदन में मौजूद तमाम नेताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से जो प्रस्ताव आया है उस पर मैं अपनी पार्टी की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं. अंत में मैं इतना जरूर कहूंगा कि मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान ने एक सपना देखा था. उन्होंने कहा था कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जिस घर में सदियों से अंधेरा है. मुझे लगता है उनके इस सपने को उनके इस लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को अंधकार से निकालने की उम्मीद एक मात्र आप हैं, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सभी सांसदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है. उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं. मेरी पार्टी एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करती है.

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की. हमें पूरा भरोसा है कि जो भी बचा हुआ है अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर, सब दिन इनके साथ रहेंगे, ये जैसे भी करेंगे, जो करेंगे वह सब बहुत अच्छा है.

बिना मतलब के बात बोलता है विपक्ष : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं, अगली बार सब हारेंगे. हमें पूरा भरोसा है. विपक्ष बिना मतलब की बात बोलता है. इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, देश की कोई सेवा नहीं की, लेकिन आपने इतनी सेवा की है कि इस बार जनता ने आपको फिर मौका दिया है और इस बार जब आप सेवा करेंगे तो फिर अगली बार विपक्ष के पास कुछ नहीं रहेगा.

अगले पांच साल में बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का भी सभी काम हो ही जाएगा. जो बचा हुआ काम है उसे भी पूरा किया जाएगा. इसलिए हम हर काम में आपके साथ रहेंगे, हम लोग मिलकर चलेंगे. मेरा आग्रह है कि आपका शपथ ग्रहण जल्द हो जाए, हम तो चाहते थे कि रविवार के बजाए शपथ ग्रहण आज ही हो जाता तो अच्छा था.

'3 महीने तक PM मोदी ने नहीं किया आराम'

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने प्रचार किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और स्वर्णिम है. पीएम नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता का राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है, उस प्रस्ताव का मैं शिवसेना की तरफ से पूरा समर्थन करता हूं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 'किसानों को उल्टा सीधा बोलने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे', अमराराम ने की कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को सराहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET-UG Result 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान का दबदबा, 17-परफेक्ट स्कोरर्स में राजस्थान के चार
संसदीय दल की बैठक में PM मोदी को लेकर NDA के दिग्गज नेताओं ने कही ये बड़ी बातें
Village social media influencer Deepa died due to snake bite, the family members did this carelessly before treating her!
Next Article
गांव की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीपा की सांप काटने से मौत, परिजनों ने इलाज से पहले की यह लापरवाही!
Close
;