विज्ञापन

Rajasthan Weather: पार्वती बांध के 5 गेट खुले, मूसलाधार बारिश के बीच धौलपुर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

Weather Alert: लगातार बारिश के चलते लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. प्रशासन ने नदी के तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Rajasthan Weather: पार्वती बांध के 5 गेट खुले, मूसलाधार बारिश के बीच धौलपुर में प्रशासन अलर्ट मोड पर

Parvati river dholpur: धौलपुर के पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक से 5 गेट खोलकर पानी रिलीज किया. फिलहाल 5500 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. अगर अधिक बारिश होती है तो अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं. फिलहाल, पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ रपट मार्ग पर 2 फीट पानी की चादर चल रही है. बीते दिन (16 जुलाई) को धौलपुर में भारी बारिश दर्ज की गई थी. लगातार बरसात अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. वहीं, जिले के बांध तालाब जलाशय पानी से लबालब हो चुके हैं. नदी के तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.

भराव क्षमता के नजदीक पहुंचा बांध

इसी के चलते पार्वती बांध भी भराव क्षमता 223.41 मीटर के नजदीक पहुंच चुका है. डांग क्षेत्र के जरिए बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है. डेम से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है.

हालात पर लगातार प्रशासन की नजर

अधिषाशी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया, "गेज मेंटेन करने के लिए डेम पर एक टीम तैनात की है. हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है. डांग क्षेत्र में अगर अधिक बारिश होती है तो आगामी समय में और गेट खोलकर पानी रिलीज किया जा सकता है. जल संसाधन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं."

कलेक्टर ने अलर्ट किया जारी

धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की गई है. संबंधित पंचायत के सरपंच, हल्का पटवारी और गिरदावर को भी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. सखवारा, ठेकुली, मलोनी खुर्द, नादोली और नागर रपट मार्ग पर भी पानी दोपहर तक पहुंच जाएगा, जिससे आवागमन अवरुद्ध होने की भी आशंका है.

यह भी पढ़ेंः दो दिन राजस्थान के लिए फिर बढ़ेगी मुसीबत, इन इलाकों में भारी बारिश का अल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close