विज्ञापन

Rajasthan: मांगीलाल नाम के थे दो मरीज, गलत रोगी को चढ़ा दिया खून...दिवाली पर एम्स में मौत पर हंगामा

गलत मरीज़ का पता चलते ही डॉक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाना रोका और लापरवाही को छिपाने के लिए बैग को डस्टबिन में फेंक दिया.

Rajasthan: मांगीलाल नाम के थे दो मरीज, गलत रोगी को चढ़ा दिया खून...दिवाली पर एम्स में मौत पर हंगामा
मांगीलाल को 11 अक्टूबर को ग़लत खून दिया गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई
NDTV

देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गिनती सबसे विश्वसनीय अस्पतालों में होती है. लेकिन राजस्थान में जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में लापरवाही की एक बड़ी घटना सामने आई है. एम्स जोधपुर में एक मरीज को गलत खून चढ़ा दिए जाने से उसकी मौत हो गई. दिवाली के पावन त्योहार के दिन मरीज मांगीलाल की मृत्यु होने पर उसके परिजन काफी नाराज हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एम्स प्रशासन ने लापरवाही की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

एक ही नाम के दो मरीज़

एम्स, जोधपुर में चिकित्सा कर्मियों की गंभीर लापरवाही का मामला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है. जानकारी के अनुसार वहां एक ही नाम के दो मरीज भर्ती थे. दोनों ही का नाम मांगीलाल था. इनमें एक की उम्र 80 वर्ष है जिसे एनीमिया की वजह से खून चढ़ाया जाना था. वहीं अस्पताल में मांगीलाल बिश्नोई नाम का एक और मरीज था जिसकी उम्र 50 वर्ष थी. इस मरीज को 6 अक्तूबर को मधुमक्खियों ने काट लिया था और गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसे एम्स में भर्ती करवाया गया था. 

मांगीलाल बिश्नोई की तबीयत 10 अक्तूबर को ज़्यादा बिगड़ गई तब उसे खून चढ़ाने की ज़रूरत हुई. लेकिन 11 अक्टूबर को लापरवाही की वजह से जिस मांगीलाल को मधुमक्खियों ने काटा था उसे दूसरे मरीज़ का खून चढ़ा दिया गया.

एम्स जोधपुर प्रशासन ने लापरवाही के जांच के आदेश दिए हैं

एम्स जोधपुर प्रशासन ने लापरवाही के जांच के आदेश दिए हैं
Photo Credit: Facebook

गलत मरीज को चढ़ा दिया खून

गलत मांगीलाल को खून चढ़ाए जाने का पता तब चला जब सीनियर डॉक्टर मुआयने के लिए पहुंचे. तब तक आधे से अधिक यूनिट चढ़ाया जा चुका था. गलती का पता चलते ही डॉक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाना रोका और लापरवाही को छिपाने के लिए बैग को डस्टबिन में फेंक दिया.

इसके बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी. डॉक्टर मांगीलाल बिश्नोई को बचाने के प्रयास में जुटे रहे लेकिन कल, दीपावली के दिन उसकी मौत हो गई.

परिजनों के हंगामे के बाद अब होगी जांच

मांगीलाल की लापरवाही की वजह से मौत के बाद उसके परिजनों ने एम्स परिसर में ही धरना दे दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने पर बासनी थाना प्रभारी नितिन दवे मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

एम्स प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-: दिवाली पर मर्डर...पटाखा फेंकने को लेकर हुए मामूली झगड़े में चली गई जान; इलाके में तनाव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close