
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स की सगी बहन और बहनोई को ही चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की इस वारदात को शिकायतकर्ता शख्स की बहन और बहनोई ने पड़ोसी दंपति के साथ मिलकर अंजाम दिया है. गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल लिया है. अब चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है.
कब और कहां हुई थी कितने की चोरी?
यह चोरी 21 मार्च 2025 को उस वक्त हुई थी, जब चंदु कीर निवासी कनौरा अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था. इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 7 किलो अफीम, चांदी के आभूषण (जिनमें दो कंदोरे, 1 किलो वजनी चांदी की सटा, एक किलो वजनी सोने का टड़ा और सोने की बालियां चोरी) कर लिए. वारदात के बाद थाना रंठाजना में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई थी.
एसपी ने जांच के लिए बनाई थी स्पेशल टीम
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने एक विशेष टीम बनाई थी, जिसे इस केस की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. पहले इस टीम में शामिल अफसरों ने तकनीकी जांच और संदिग्धों से पूछताछ के बाद सुराग जुटाए. फिर मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में चंदु का पड़ोसी नंदकिशोर शर्मा शामिल हो सकता है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नंदकिशोर को हिरासत में ले लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म
नंदकिशोर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने इस वारदात को पीड़ित चंदु की सगी बहन सुमन, उसके पति जितेंद्र और अपनी पत्नी मधु के साथ मिलकर अंजाम दिया. इस बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुमन, जितेंद्र और मधु को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें:- झगड़े में पति ने थप्पड़ मारा तो गर्भवती पत्नी ने कर लिया सुसाइड! 11 महीने पहले ही हुई थी शादी
ये VIDEO भी देखें