विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता के जन्म पर शुरू हुआ था यहां फाग उत्सव, 92 साल पुरानी परंपरा

जोधपुर शहर के एतिहासिक गंगश्याम मंदिर का 263वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया.

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता के जन्म पर शुरू हुआ था यहां फाग उत्सव, 92 साल पुरानी परंपरा

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर के एतिहासिक गंगश्याम मंदिर का 263वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में फाग उत्सव आरंभ हो गया है. इसकी खास बात यह है कि 1931 तक मंदिर की स्थापना और फाग उत्सव सामान्य रूप से आयोजित होते थे. लेकिन जब 1931 में जोधपुर की राजकुमारी मरुधर कंवर जयपुर राज घराने के कुलदीप भवानी सिंह को जन्म दिया तो तत्कालीन जोधपुर के महाराजा उमेद सिंह ने 1932 से उत्सव को बड़े स्तर पर मानने के लिए पत्र लिखा गया था. मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा बताते हैं कि यह परंपरा 92 साल से जारी है. फाल्गुन पंचमी से इसे वृहद रूप दिया जाता है. बता दें, भवानी सिंह प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पिता थे.

35 दिन तक यहां फाग 

मंदिर में बुधवार से अगले 35 दिन तक फाग उत्सव चलेंगे. यहां प्रतिदिन 500 लोग इसमें शामिल होंगे. रंग सप्तमी तक धूम रहेगी. पुजारी मुरली मनोहर ने बताया कि पुजारी परिवार पीढ़ियों से यहां परंपरा का निर्वहन किया गया, जबकि भगवान को सोने का हीरे और नीलम जड़ित मुकुट पहनाया गया है. आज के दिन ही साल में एक बार भगवान कृष्ण की प्रतिमा को कुकुम का तिलक लगाया जाता है.

यह है उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी का जोधपुर कनेक्शन

जोधपुर की राजकुमारी मरुधर कंवर का विवाह जयपुर के मानसिंह द्वितीय के साथ हुआ था. उनकी दो संतान हुई राजकुमारी प्रेम कुमारी और राजकुमार भवानी सिंह. दोनों जोधपुर रियासत के भांजा और भांजी थे. भवानी सिंह के जन्म पर मंदिर में उत्सव की वृहद शुरुआत हुई. भवानी सिंह का विवाह पद्मिनी देवी से हुआ जिनसे उनकी बेटी दिया कुमारी का जन्म हुआ. जो वर्तमान में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री है.

800 साल पुरानी मूर्ति, सिरोही से आई 

बताया जाता है कि जोधपुर के शासक राव गांगा (1484-1531) की रानी पद्मावती जो कि सिरोही के राव जगमाल जी की पुत्री थी. वह श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी. रानी प‌द्मावती के कहने पर राव गांगा जी ने विवाह कर लौटते वक्त दहेज स्वरुप भगवान श्री कृष्ण की श्याम वर्ण की मूर्ति मांगी, यही मूर्ति जोधपुर के राव गांगा जी द्वारा लाई जाने के कारण गंगश्याम नाम से प्रसिद्ध हुई. इस मूर्ति के साथ शाकद्वीपीय पुजारी भी साथ आये. यह मूर्ति इस मंदिर में स्थापना से पूर्व  जोधपुर किले में शाकदीपीय पुजारी परिवार के घर, पंच देवरिया मंदिर में अलग-अलग समय पर रखी गई. इसके बाद महाराजा विजय सिंह जी ने इस मंदिर का निर्माण कर संवत 1818 ई. में बसंत पंचमी को गंगश्याम जी की मूर्ति को प्रतिष्ठित करवाया. जिसके 262 वर्ष आज पूरे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः 700 करोड़ रुपए से बने UAE के पहले हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, राजस्थान के पत्थरों का भी हुआ इस्तेमाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close