Young man nose was cut off in a salon: फलोदी जिले के एक सैलून में युवक की नाक काटने का मामला सामने आया है. इसके पीछे वजह लंबे समय से चली आ रही रंजिश को बताया जा रहा है. हमले में बुरी तरह घायल होने के चलते युवक को जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह सैलून (salon) नेशनल हाईवे-11 स्थित कलरा गांव सड़क मार्ग पर स्थित है. युवक यहां मौजूद था, तभी कैंपर सवार 6-7 लोगों ने वहां धावा बोल दिया और उसकी नाक काट दी.
हमले के बाद चीखा युवक तो मौके पर जमा हो गए लोग
पीड़ित युवक के चीखने-चिल्लाने पर वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया. इस बीच आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे. लहूलुहान हालात में आसपास के राहगीरों और ग्रामीणों द्वारा पीड़ित वकील खान को जिला अस्पताल फलोदी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी नाक से अत्यधिक खून बहने के चलते उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
कानून-व्यवस्था पर खड़े होते सवाल!
एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े दो आरोपियों को डिटेन किया गया है. वही वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे. अभी हाल ही में जिले के आऊ में सरेबाजार एक खाद बीज व्यापारी को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी धरे गए. ऐसे में सैलून पर हुई इस घटना के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः जज साहब को पसंद नहीं आया हेड कांस्टेबल का सैल्यूट, शिकायत पर IG ने किया लाइन हाजिर, अब होगी ट्रेनिंग